छत्तीसगढ़

chhattisgarh

CGPSC 2022 प्रीलिम्स का परिणाम हुआ जारी, 15 जून से शुरू होंगे मेंस एग्जाम

By

Published : May 12, 2023, 12:43 AM IST

Updated : May 12, 2023, 12:45 PM IST

छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन ने CGPSC 2022 प्रीलिम्स के नतीजे जारी कर दिए. 15 जून से सीजीपीएससी मुख्य परीक्षा के एग्जाम आयोजित होंगे.

CGPSC 2022 Prelims result released
CGPSC 2022 प्रीलिम्स का परिणाम

रायपुर: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2022 के प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. रायपुर की रहने वाली प्रज्ञा नायक ने प्रदेश में टॉप किया है. प्रज्ञा के भाई प्रखर ने भी 20वीं रैंक हासिल की है. भाई बहन की जोड़ी के अलावा रायपुर की पति पत्नी जोड़ी ने भी टॉप किया है. रायपुर के रायपुर के शशांक गोयल और उनकी पत्नी भूमिका कटियार ने सीजीपीएससी में तीसरी और चौथी रैंक हासिल की है. मेंस परीक्षा के लिए कुल 3095 कैंडिडेट सेलेक्ट हुए हैं.

CBSE12वीं के नतीजे घोषित, 87.33 फीसदी छात्र हुए पास, यहां चेक करें रिजल्ट

15 जून से सीजीपीएससी मेंस की परीक्षा: प्रीलिम्स के रिजल्ट के साथ ही मुख्य परीक्षा की तारीखों का एलान भी कर दिया गया है. 15 जून से सीजीपीएससी 2022 के मेंस की परीक्षा शुरू होगी. जो 18 जून 2023 तक चलेगी. जिसमें डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी स्तर के लिए एग्जाम होगा. मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीखों की घोषणा भी कर दी गई है. इसमें 18 से 25 मई तक आवेदन करना अनिवार्य किया गया है. एप्लीकेशन में त्रुटि सुधार का काम 26 से 27 मई 2023 तक किया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें: cgpsc prelims exam: सीजीपीएससी परीक्षा को लेकर कैंडिडेट्स में दिखा उत्साह

इन परीक्षाओं के रिजल्ट भी हुए घोषित: गुरुवार को CGPSC 2022 प्रीलिम्स के नतीजे के साथ ही आयुर्वेद मेडिकल ऑफिसर परीक्षा, वैज्ञानिक ऑफिसर परीक्षा, और फिजियोथैरेपिस्ट परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया है. इसके साथ कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर परीक्षा औपर सिविल जज परीक्षा के नतीजे भी घोषित कर दिए गए हैं.

Last Updated : May 12, 2023, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details