छत्तीसगढ़

chhattisgarh

राजधानी की नायसा देवांगन ने 12 वीं बोर्ड के टॉप 5 में बनाई जगह

By

Published : May 10, 2023, 11:42 PM IST

बुधवार को सीजीबीएसई के 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किए गए. इस बार एक बार फिर लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी है. कक्षा 12वीं में मैथ्स लेकर पढ़ाई करने वाली नायसा देवांगन ने पूरे राज्य में चौथा स्थान हासिल किया है.

raipur Nysa Dewangan made it to top five
राजधानी की नायसा देवांगन का कमाल

राजधानी की नायसा देवांगन ने किया कमाल

रायपुर:नायसा एक सामान्य मध्यमवर्गीय परिवार से नाता रखती है. इनके पिता अलमारी बनाने का काम करते हैं, तो वहीं माता हाउस वाइफ है. नायसा के अलावा, उनकी एक बड़ी बहन है, जो कि अभी कॉलेज में प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही है. ईटीवी भारत की टीम ने नायसा से खास बात की है.

सवाल:टॉप 5 में अपनी जगह बना कर आपको कैसा लग रहा है?
जवाब:मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मैं टॉप फाइव में आई. इसके लिए मैं अपनी टीचर और फैमिली को थैंक यू कहना चाहूंगी.

सवाल:पढ़ाई के सफर में किस तरह का संघर्ष आपके सामने आया?
जवाब:मैं सुबह 5:00 बजे उठकर पढ़ाई करती थी. जिसके बाद मैं कोचिंग में पढ़ाई करती थी. फिर मैं स्कूल से आकर, पढ़ाई करती थी. मैं करीब 10 घंटे पढ़ाई करती थी.

सवाल:ऑनलाइन एप्लीकेशन मोबाइल की वजह से कभी कोई डिस्ट्रेक्शन नहीं होता था?
जवाब:नहीं इन सब की वजह से मैं कभी अपने मार्ग से नहीं भटकी. जब मुझे पढ़ाई से संबंधित किसी चीज को सर्च करना होता था, तभी मैं यूट्यूब का प्रयोग करती थी. उससे ज्यादा मैं कभी मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करती थी.

सवाल:परिवार में सबसे ज्यादा आपको पढ़ाई में समर्थन और मदद कौन करता था?
जवाब:मेरी सिस्टर मुझे सबसे ज्यादा पढ़ाती थी और वही मेरी सबसे ज्यादा हेल्प करती थी. हम लोग जॉइंट फैमिली में रहते है तो सभी सपोर्ट करते हैं.

सवाल:घर में काम करने की वजह से कभी आपको पढ़ाई में कोई दिक्कत तो नहीं आई?
जवाब:मेरी मम्मी सारे काम कर लेती थी और कहती थी कि तुम लोग सिर्फ पढ़ाई करो. इस वजह से मैं अपनी पढ़ाई बहुत अच्छे से कर पाती थी.

सवाल:आगे भविष्य में आपका क्या प्लान है?
जवाब:मैं आगे यूपीएससी फाइट करके आईएएस ऑफिसर बनना चाहती हूं.

सवाल: आईएएस, आईपीएस ऑफिसर बन कर आप देश व प्रदेश में सबसे पहले क्या बदलना चाहेंगे ?
जवाब:मैं हेल्थ एजुकेशन सिस्टम में बदलाव लाना चाहती हूं और प्रगति करना चाहती हूं.

यह भी पढ़ें: इंटरनेशनल पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप: कवर्धा की छोटी मेहरा ने देश को दिलाया गोल्ड

सवाल:जो बच्चे बोर्ड कक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें आप क्या संदेश देना चाहेंगी ?
जवाब:सभी को मेहनत के साथ-साथ खेलकूद में भी थोड़ा ध्यान देना चाहिए. क्योंकि खेलकूद बहुत जरूरी है और जो भी कुछ वह कोचिंग में स्कूल में पढ़ते हैं, उसे घर में आकर एक बार रिवाइज करना चाहिए. सब विषय में लिख लिखकर प्रैक्टिस ज्यादा करना चाहिए. क्योंकि लिखने से वह चीजें हमारे माइंड में रहती है. ज्यादा दिनों तक याद रहती है और हम लिखने से घबराते भी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details