छत्तीसगढ़

chhattisgarh

BJP Star Campaigners For Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा स्टार प्रचारकों की लिस्ट

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 19, 2023, 5:57 PM IST

Updated : Oct 20, 2023, 8:06 AM IST

BJP Star Campaigners For Chhattisgarh भाजपा ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. जिसमें 40 नाम है.

BJP Star Campaigners For Chhattisgarh
भाजपा स्टार प्रचारकों की लिस्ट

रायपुर:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में भारतीय जनता पार्टी के सभी दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं. ये सभी नेता छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में प्रचार करेंगे. इसमें नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह सहित छत्तीसगढ़ से नारायण चंदेल और सरोज पांडे का नाम भी शामिल किया गया है.

भाजपा स्टार प्रचारकों की लिस्ट

यह रही भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची

  1. नरेंद्र मोदी
  2. जगत प्रकाश नडडा
  3. राजनाथ सिंह
  4. अमित शाह
  5. नितिन गड़करी
  6. ओमप्रकाश माथुर
  7. मनसुख एल. मंडाविया
  8. शिवराज सिंह चौहान
  9. योगी आदित्यनाथ
  10. अर्जुन मुंडा
  11. वीरेन्द्र कुमार खटीक
  12. अनुराग सिंह ठाकुर
  13. स्मृति ईरानी
  14. धर्मेन्द्र प्रधान
  15. ज्योदिरादित्य सिन्धिया
  16. रामेश्‍वर तेली
  17. विश्वेश्वर टुडू
  18. देवेन्द्र फडनवीस
  19. बाबूलाल मरांडी
  20. रविशंकर प्रसाद
  21. बंडी संजय कुमार
  22. अरुण साव
  23. डॉ. रमन सिंह
  24. सरोज पांडे
  25. अजय जामवाल
  26. नितिन नबीन
  27. पवन साई
  28. नारायण चंदेल
  29. संतोष पांडे
  30. गुहाराम अजगल्ले
  31. गुरु बालदास साहेब
  32. मनोज तिवारी
  33. नित्यानन्द राय
  34. बृजमोहन अग्रवाल
  35. रवि किशन
  36. केशव प्रसाद मौर्य
  37. राम सेवक पैकरा
  38. लता उसेंडी
  39. चंदू लाल साहू
  40. सतपाल महाराज
Amit Shah Bastar visit : मिशन बस्तर पर अमित शाह का दावा, ''बीजेपी की सरकार आने पर छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करेंगे, छत्तीसगढ़ में मनेगी तीन दिवाली''
Political Equation of Ramanujganj: रामानुजगंज की हाईप्रोफाइल सीट का सियासी समीकरण, डॉ. अजय तिर्की ने किया ये दावा
Ishwar Sahu Jibe To Congress: साजा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ईश्वर साहू का कांग्रेस पर तंज, कहा- शेर को पकड़ने बांधा जाता है बकरा

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव दो चरणों में हो रहा है. पहला चरण 7 नवंबर को है. दूसरा चरण 17 नवंबर को है. पहले चरण का चुनाव जैसे जैसे पास आ रहा है, कांग्रेस और भाजपा युद्दस्तर पर प्रचार कर रही हैं. कांग्रेस ने अब तक 83 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. जबकि भारतीय जनता पार्टी ने 86 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं. लिहाजा अब चुनाव प्रचार ने भी जोर पकड़ लिया है. पहले चरण के नामांकन के लिए 20 अक्टूबर आखिरी डेट हैं. इस वजह से पहले चरण के 20 सीटों के प्रत्याशी नामांकन कर रहे हैं. जगदलपुर और कोंडागांव में भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में शामिल होने खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे. वहीं नारायणपुर में कांग्रेस प्रत्याशी चंदन यादव के नामांकन में सीएम भूपेश बघेल शामिल हुए.

छत्तीसगढ़ में मोदी शाह ने संभाली कमान:छत्तीसगढ़ में 15 साल तक बीजेपी ने शासन किया. 2003 से 2018 तक बीजेपी की सरकार रही. लेकिन 2018 में कांग्रेस ने चुनाव में बीजेपी को एक तरह से रौंदते हुए सत्ता हासिल की. कांग्रेस ने 90 में से 68 सीटें जीतकर शानदार जीत दर्ज की, जबकि भाजपा सिर्फ 15 सीटों पर सिमट गई थी.अब साल 2024 में लोकसभा चुनाव भी हैं. लिहाजा बीजेपी की कोशिश है कि छत्तीसगढ़ में एक बार फिर परिवर्तन हो और वह सरकार बना सके. यही वजह है कि लगातार पीएम मोदी और अमित शाह के दौरे हो रहे हैं. वहीं केंद्रीय मंत्री भी लगातार बीजेपी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने पहुंच रहे हैं. आज मिशन बस्तर पर पहुंचे अमित शाह ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसे.

Last Updated : Oct 20, 2023, 8:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details