छत्तीसगढ़

chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री चयन के लिए भाजपा ने नियुक्त किए केंद्रीय पर्यवेक्षक

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 8, 2023, 11:40 AM IST

Updated : Dec 8, 2023, 3:01 PM IST

BJP appoints central observers तीनों राज्यों में सीएम नियुक्त करने के लिए भाजपा ने सेंट्रल ऑब्जर्वर नियुक्त कर दिए हैं. छत्तीसगढ़ नए सीएम के लिए तीन वरिष्ठ नेताओं को नियुक्त किया गया है.Chhattisgarh New CM

BJP appoints central observers
छत्तीसगढ़ का नया सीएम कौन

छत्तीसगढ़ का नया सीएम कौन

दिल्ली\रायपुर:छत्तीसगढ़ में सीएम का नाम तय करने के लिए भाजपा ने केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है. छत्तीसगढ़ के साथ ही राजस्थान और मध्य प्रदेश के लिए भी पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं. तीनों राज्यों में पर्यवेक्षक जल्द जाएंगे और भाजपा विधायक दल के नेता का चुनाव करेंगे.

छत्तीसगढ़ में कौन बने पर्यवेक्षक:छत्तीसगढ़ में भाजपा ने केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय बंदरगाह जहाजरानी जलमार्ग और आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम को पर्यवेक्षक बनाया है. तीनों जल्द छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे. बताया जा रहा है कि 9 दिसंबर को रायपुर भाजपा कार्यालय में विधायक दल की बैठक होगी. जिसमें सीएम का नाम फाइनल किया जाएगा.

राजस्थान और मध्य प्रदेश के लिए बीजेपी ऑब्जर्बर: राजस्थान और मध्य प्रदेश के लिए भी भाजपा ने पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं. राजस्थान में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा सांसद सरोज पांडे और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर्यवेक्षक बनकर जाएंगे. मध्य प्रदेश के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लक्ष्मण और राष्ट्रीय सचिव आशा लखेड़ा को भाजपा ने पर्यवेक्षक बनाया है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में 90 विधानसभा सीटों में भाजपा ने 54 सीटें जीती है जबकि साल 2018 से सत्ता में रही कांग्रेस को 35 सीटें मिली. 1 सीट गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को मिली है. अब तक की सबसे बड़ी जीत के बाद भाजपा ने छत्तीसगढ़ में सरकार गठन की तैयारी शुरू कर दी है. सीएम फेस को लेकर लगातार मंथन चल रहा है. कई नाम सामने आ रहे हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व आईएएस ओपी चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय का नाम चर्चा में है. दो आदिवासी महिला सांसद रेणुका सिंह और गोमती साय का नाम भी शामिल हैं. दोनों ही सासंदों ने अपना इस्तीफा दे दिया है.

Chhattisgarh CM Face Live Update बीजेपी पर्यवेक्षकों के नामों का ऐलान, जल्द होगा सीएम का ऐलान
तीन राज्यों में हार के बाद दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी बैठक, छत्तीसगढ़ पर रहेगा ज्यादा फोकस
Chhattisgarh New CM Update छत्तीसगढ़ सीएम के लिए रेणुका सिंह का नाम हुआ फाइनल ! जेपी नड्डा से की मुलाकात
Last Updated : Dec 8, 2023, 3:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details