छत्तीसगढ़

chhattisgarh

महादेव सट्टेबाजी ऐप में बढ़ीं बघेल की मुश्किलें, जल्द जारी होगा समन, बोले ED के वकील

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 6, 2024, 10:45 PM IST

महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में ईडी के वकील ने कहा कि जैसे जैसे सबूत मिलेंगे उसी आधार पर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम बघेल को समन जारी किया जाएगा.

summons will be issued as soon said ED lawyer
महादेव सट्टेबाजी ऐप में बढ़ीं बघेल की मुश्किलें

रायपुर: महादेव सट्टेबाजी एप में एक नया मोड़ आ गया है. ईडी के वकील ने कहा है कि जैसे जैसे जांच आगे बढ़ेगी और सबूत मिलेंगे उस आधार पर बघेल के खिलाफ समन जारी होगा. ईडी के वकील ने कहा है कि "पहली पूरक अभियोजन शिकायत जो हमने प्रस्तुत की है, उसमें हमने शुभम सोनी के बारे में लिखा है और जो ईमेल शुभम सोनी ने हमें भेजा था वह एक प्रमाणित ईमेल था. ईमेल में उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री के बारे में लिखा था, इसमें कहा गया था कि 508 करोड़ रुपये हमने जो दस्तावेज़ प्रस्तुत किए हैं. ईडी के वकील की मानें तो असीम दास ने पहले कहा था कि उन्होंने 5 करोड़ 39 लाख रुपये भी सीएम को दिए थे, वह भी बयान में था, हमने उसे अपनी अभियोजन शिकायत का हिस्सा बनाया.

ईडी के वकील ने क्या कहा: ईडी के वकील का कहना है कि ''महादेव की अर्जी से जुड़े कुछ पत्र कोर्ट और जेल में बंद अन्य अधिकारियों को भी भेजे गए थे. महादेव की अर्जी के तीन आरोपियों चंद्र भूषण वर्मा और सतीश चंद्राकर की ओर से एक पत्र आया था, जिसमें कहा गया था कि जो भी बयान होंगे. मनी लॉन्ड्रिंग की धारा 50 के तहत ईडी अथॉरिटी को जो पत्र दिए गए थे, वे झूठे थे. अब जब ईडी अथॉरिटी कोर्ट से अनुमति लेकर जेल गई, तो उन्होंने इस बात से इनकार किया और कहा कि लिखे गए पत्र फर्जी थे और यह उनकी लिखावट नहीं है और उन्होंने इस पर विश्वास करने की जरूरत नहीं है. ईडी के वकील ने न्यूज एजेंसी एएनआई को ये पूरी जानकारी दी.

मुश्किल में भूपेश बघेल: महादेव सट्टेबाजी एप में जिस तरह से एक के बाद एक तथ्य सामने आ रहे हैं उससे भूपेश बघेल की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. ईडी के वकील का बयान इसी कड़ी का एक हिस्सा है. ईडी के वकील ने जिस तरह से कहा है कि सबूत जैसे जैसे हाथ लगेंगे वैसे वैसे जांच आगे बढ़ेगी और बघेल को समन जारी किया जाएगा. (सोर्स ANI)

महादेव सट्टा एप केस में ईडी की चार्जशीट पर बोले भूपेश बघेल, मोदी सरकार कर रही साजिश
बस्तर में कफन बांधकर बीजेपी कार्यकर्ता करते हैं काम, सीएम विष्णुदेव साय ने किसको किया सैल्यूट ?
हसदेव बचाओ आंदोलन के नाम पर सियासत का आरोप, जमीनी हकीकत जान रह जाएंगे दंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details