छत्तीसगढ़

chhattisgarh

रायपुरः ऑल इंडिया फिडे रेटिंग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के बच्चे दिखा रहे कमाल

By

Published : Dec 19, 2019, 3:55 PM IST

Updated : Dec 19, 2019, 8:19 PM IST

15 दिसंबर से छत्तीसगढ़ राज्य और रायपुर चेस एसोसिएशन की ओर से ऑल इंडिया फिडे रेटिंग प्रतियोगिता की शुरुआत की गई. इस प्रतियोगता का फाइनल गुरुवार को खेला जाना है.

Raipur Chess Competition
रायपुर चेस प्रतियोगिता

रायपुरः राजधानी रायपुर में 15 दिसंबर से छत्तीसगढ़ राज्य और रायपुर चेस एसोसिएशन की ओर से ऑल इंडिया फिडे रेटिंग प्रतियोगिता की शुरुआत की गई. इस प्रतियोगता का फाइनल गुरुवार को खेला जाना है.

इस प्रतियोगिता में 9 राउंड खेले जाने थे. जिसके अंतिम राउंड में पहले पोजिशन के लिए दुर्ग के आशुतोष बनर्जी और धनंजय आमने-सामने हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र , तेलंगाना से आए हुए खिलाड़ियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है और दूसरे और तीसरे पोजिशन के लिए खेल रहे हैं.

वीडियो.

विदेशी खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया
इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए यूके और बांग्लादेश से भी खिलाड़ी आए हुए हैं. अब तक हुई चेस की प्रतियोगिताओं में से इस प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा खिलाड़ियों ने पार्टिसिपेट करने का रिकार्ड दर्ज किया है. प्रतियोगिता में सभी वर्ग के खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.

Last Updated : Dec 19, 2019, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details