छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कांग्रेस को बड़ा झटका : वेदराम मनहरे समेत 10 नेता भाजपा में शामिल, डी पुरंदेश्वरी ने दिल्ली में दिलाई सदस्यता

By

Published : Sep 11, 2021, 12:46 PM IST

प्रदेश में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के बड़े नेता वेदराम मनहरे ने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया है. उनके साथ पार्टी के 9 अन्य नेता भी भाजपा में शामिल हो गए हैं.

party membership leader
पार्टी की सदस्यता लेते नेता

रायपुर :प्रदेश में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल (Political upheaval) के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के बड़े नेता वेदराम मनहरे ने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया है. उनके साथ पार्टी के 9 अन्य नेता भी भाजपा में शामिल हो गए हैं. सभी नेताओं को भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी डी पुरंदेश्वरी (D Purandeshwari) ने दिल्ली में सदस्यता दिलाई है. मनहरे समेत कांग्रेस के ये सभी नेता बीजेपी में शामिल होने के लिए गुरुवार को ही दिल्ली रवाना हुए थे. जहां इन सभी को प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने पार्टी की सदस्यता दिलाई है.

जानकारी के मुताबिक मनहरे विधानसभा चुनाव में आरंग सीट से दावेदार थे. मनहरे तिल्दा जनपद पंचायत के 2 बार अध्यक्ष और 2 बार उपाध्यक्ष रह चुके हैं. इसके अलावा वे सतनामी समाज के संरक्षक भी हैं. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में मनहरे रायपुर जिले की आरंग सीट से प्रबल दावेदार थे. हालांकि कांग्रेस ने उनकी जगह शिव डहरिया को टिकट दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details