छत्तीसगढ़

chhattisgarh

रायगढ़ के तिलगी धान खरीदी केंद्र पर सन्नाटा, जानिए यहां क्यों नहीं हो रही खरीदी ?

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 28, 2023, 9:08 PM IST

Updated : Nov 28, 2023, 11:34 PM IST

छत्तीसगढ़ में धान तिहार चल रहा है. मंगलवार को धान खरीदी का 28वां दिन था बावजूद इसके रायगढ़ के तिलगी खरीदी केंद्र पर किसानों को टोकन तक नहीं मिला है. किसान रोज खरीदी केंद्र पर आते हैं और प्रबंधक के नहीं आने पर निराश होकर लौट जाते हैं.

Officer are spoiling dhan tihar yojna
रायगढ़ में धान खरीदी केंद्र पर पसरा सन्नाटा

रायगढ़ के तिलगी धान खरीदी केंद्र पर सन्नाटा

रायगढ़:पूरे छत्तीसगढ़ में धान तिहार चल रहा है. धान खरीदी का मंगलवार को 28वां दिन रहा. धान तिहार के 28 दिन हो जाने के बाद भी तिलगी धान खरीदी केंद्र पर अबतक खरीदी शून्य दर्ज हुई है. किसानों की शिकायत है कि खरीदी केंद्र के प्रबंधक प्रहलाद बेहरा जब से यहां तैनात हुए हैं केंद्र पर नहीं पहुंचे. इसके पहले प्रबंधक बेहरा लैलूंगा में खरीदी केंद्र पर ड्यूटी दे रहे थे. किसान अब खरीदी केंद्र पर टोकन के लिए रोज आते हैं और घंटों इंतजार के बाद लौट जाते हैं.

खरीदी केंद्र पर सन्नाटा: खरीदी केंद्र पर प्रबंधक के नहीं आने से किसानों में भारी निराशा है. किसानों का कहना है कि खेती बारी के सीजन में वो रोज अपना घर और खेत छोड़कर आते हैं, घंटों इंतजार करते हैं फिर भी प्रबंधक नहीं आते. टोकन की आस में रोज खरीदी केंद्र पर आने वाले किसानों का कहना है कि कम से कम उनको टोकन भी दे दिया जाता है वो निश्चिंत रहते. खरीदी केंद्र में आने वाले कर्मचारी का कहना है कि साहब चार या पांच तारीख से ही केंद्र पर आ पाएंगे. प्रबंधक की तरह ऑपरेटर भी खरीदी केंद्र पर नहीं आ रहे हैं जिससे पूरा काम रुका पड़ा है.

किसानों की बढ़ी मुसीबत: किसानों की सबसे बड़ी मुसीबत ये है कि किसान टोकन के लिए खरीदी केंद्र के भी चक्कर काट रहा है. दूसरी ओर वो खेत में कटी अपनी फसल को लेकर भी परेशान है. परेशान किसानों का कहना है कि कुछ धान की फसलें अभी पकी नहीं खेतों में हैं कुछ तैयार होने को हैं. किसान अब इस चिंता में हैं कि खेतों की फसल काटें या फिर टोकन के लिए दौड़े. किसानों का कहना है कि अगर प्रबंधक और ऑपरेटर आ जाते तो कम से कम टोकन तो मिल जाता. जिले के ज्यादातर अफसर चुनाव कार्य में लगे हैं ये भी एक वजह है कि किसानों की चिंता अभी किसी को दिखाई नहीं पड़ रही है.

सीतापुर के धान खरीदी केन्द्रों में पसरा सन्नाटा, किसानों को है नई सरकार का इंतजार
छत्तीसगढ़ में किसानों ने क्यों रोकी धान खरीदी, नई सरकार गठन से धान खरीदी का नया लिंक समझिए !
राजनांदगांव में धान खरीदी में बायोमेट्रिक जरूरी, जानिए क्या है इस सिस्टम का पूरा प्रोसेस
Last Updated : Nov 28, 2023, 11:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details