रायगढ़: जिले में नवंबर महीने से धान खरीदी शुरू होने वाली है. इसके लिए बीते साल का हिसाब-किताब पूरा किया गया. जिसमें जिले के चार धान संग्रहण केंद्रों में लगभग 7 करोड़ के धान का कोई हिसाब नहीं मिल रहा है. अब खाद्य अधिकारी पूरे मामले की जांच के साथ ही जिम्मेदार व्यक्तियों पर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.
प्रदेश में 1 नवंबर से धान खरीदी शुरू होने वाली है. बता दें चारों धान संग्रहण केंद्रों में 29 हजार 442 क्विंटल धान का शार्टेज आया है. 2500 रुपए प्रति क्विंटल की दर से इसकी कीमत 7 करोड़ 36 लाख 05 हजार रुपए हो रही है. वहीं खरसिया, बरमकेला, लोहरसिंग, हरदी इंसाफ संग्रहण केंद्रों में यह कमी आई है.