छत्तीसगढ़

chhattisgarh

LOCKDOWN IN RAIGARH: रायगढ़ में 5 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

By

Published : May 31, 2021, 4:44 PM IST

LOCKDOWN IN RAIGARH
कलेक्टर भीम सिंह ()

रायगढ़ में 5 जून तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है (lockdown extended in raigarh). कोरोना संक्रमण दर में कमी तो हुई लेकिन जिले में अभी भी रोजाना 100 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं. जिसे देखते हुए लॉकडाउन 5 दिन और आगे बढ़ा दिया गया है.

रायगढ़:छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी तो आई, लेकिन रायगढ़ जिले में रोजाना 100 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं. जिसे देखते हुए कलेक्टर भीम सिंह ने जिले में लॉकडाउन आगे बढ़ाने का फैसला लिया है (lockdown extended in raigarh). रायगढ़ में लॉकडाउन 5 जून तक आगे बढ़ा दिया गया है. इस दौरान निजी निर्माण कार्य को सशर्त अनुमति दी गई है. श्रमिकों को कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा.

निर्माण सामग्रियों एवं तिरपाल (प्लास्टिक शीट) से संबंधित दुकानों के संचालन की अनुमति सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक किया जा सकेगा. सिनेमा, मॉल, सार्वजनिक क्षेत्र और अन्य सामाजिक कार्यक्रमों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा.

रायगढ़ में रोजाना मिल रहे 100 से ज्यादा मरीज

रायगढ़ जिले में लॉकडाउन के दौरान कोरोना संक्रमण की दर कम तो हुई लेकिन अभी 100 से 150 के बीच मरीज रोजाना मिल रहे हैं. जिले में लॉकडाउन बढ़ाने की उम्मीद जताई जा रही थी. जिले में वर्तमान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2130 हैं.

करीब 40 दिन बाद बाजार खुले तो बोले दुकानदार- अब घर चला पाएंगे

बता दें कि छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर समेत धमतरी, बेमतरा, बालोद, जशपुर, दुर्ग, बिलासपुर, महासमुंद और राजनांदगांव जिलों में अनलॉक शुरू कर दिया गया है. दुकानदार, छोटे व्यवसायी और ठेले वालों को लॉकडाउन खुलने से राहत मिली है. वहीं कोविड गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने की अपील की गई है. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details