छत्तीसगढ़

chhattisgarh

National Ramayana Festival: प्रभु राम को वनवासी माता शबरी ने दिखाई राह: कुमार विश्वास

By

Published : Jun 3, 2023, 5:18 PM IST

Updated : Jun 3, 2023, 10:42 PM IST

National Ramayana Festival
प्रभु राम को वनवासी माता शबरी ने दिखाई राह

न कैकयी भगवान राम को निर्वासन देती, न वो आपको प्राप्त होते. यह घटना छत्तीसगढ़ के लिए सौभाग्य हो गई कि इस भूमि पर प्रभु के चरण पड़े. अपने अपने राम के प्रस्तोता और ख्यात कवि कुमार विश्वास ने राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के आयोजन की जमकर प्रशंसा की. कहा "राम वनगमन पथ के पथ पर विचरण कर और श्रीराम के चरणों की धूलि लूं तो मेरा सौभाग्य होगा."

रायगढ़:श्रीराम जो पूरे विश्व को ज्ञान का मार्ग बताते हैं, उन्हें छत्तीसगढ़ में रहने वाली वनवासी माता शबरी ने ज्ञान का मार्ग दिखाया. शबरी ने ही उन्हें कहा कि "पंपा सरोवर जाएं और सुग्रीव से मिलें." रायगढ़ पहुंचे रामकथा के प्रस्तोता और ख्यात कवि कुमार विश्वास ने शनिवार को यह बात मीडिया से बातचीत में कही. साथ ही छत्तीसगढ़ में पहली बार हो रहे राष्ट्रीय रामायण महोत्सव की सराहना की.

यहां है प्रभु राम के चरणों की धूल:कुमार विश्वास ने कहा कि "यह छत्तीसगढ़ के लिए सौभाग्य की बात है कि यहां श्रीराम के चरणों की धूलि पड़ी."कुमार विश्वास ने कहा कि "भगवान श्रीराम विश्व मंगल, लोक मंगल और समरस शासन की सबसे बड़ी अवधारणा हैं. 1932 में महात्मा गांधी ने नव जीवन अखबार में रामराज्य और भारत पर अपने विचार लिखे थे. मैं बरसों से छत्तीसगढ़ आ रहा हूं. छत्तीसगढ़ में श्रीराम के वनगमन पथ के विकास के बारे में राष्ट्रीय स्तर पर बात हो रही है."

पुण्यस्थलों को सहेजने के लिए हो रहा काम: कुमार विश्वास ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राम वनगमन पथ के विकास और राष्ट्रीय स्तर पर इस सुंदर आयोजन के लिए धन्यवाद दिया. कहा "रामकथा को लेकर, उनके पुण्यस्थलों को सहेजने को लेकर छत्तीसगढ़ में बहुत अच्छा काम हो रहा है."साथ ही इच्छा जताई कि वह उन सभी जगहों पर जाना चाहेंगे, जहां श्रीराम के चरण पड़े.

"मैं उस मार्ग का विचरण करना चाहता हूं, जहां से राघवेंद्र सरकार गुजरे और उनकी चरण धूलि लेना चाहता हूं."-कुमार विश्वास, रामकथा के प्रस्तोता और ख्यात कवि

National Ramayana Festival: इंडोनेशिया के कलाकारों ने सीता हरण और राम रावण युद्ध का किया अद्भुत मंचन
Ramayana Mahotsav CG: रायगढ़ में राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का आखिरी दिन, केलो महाआरती का आयोजन
National Ramayana Festival: लखबीर सिंह लक्खा और बाबा हंसराज के भजन सुन झूम उठे श्रोता

श्रीराम ने हमें बताया कि कितने सरल हैं वनवासी:कुमार विश्वास ने कहा कि"जब श्रीराम छत्तीसगढ़ में वनवास के लिए आए होंगे, उस समय यहां सघन वन रहा होगा. उस समय जनजातियों से उनके आत्मीय संवाद हुए. श्रीराम ने हमें बताया कि यहां के वनवासी कितने सरल हैं, कितने आत्मीय हैं और हमेशा सत्य के साथ खड़े रहते हैं."

कुमार विश्वास माता कौशल्या और माता शबरी पर केंद्रित व्याख्यान देंगे. संस्कारधानी रायगढ़ में सुंदर रामकथा के आयोजन और राम वमगमन पथ को लेकर छत्तीसगढ़ में हो रहे कामों को लेकर भूपेश सरकार की जमकर सराहना भी की.

Last Updated :Jun 3, 2023, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details