छत्तीसगढ़

chhattisgarh

रायगढ़ में सीएम भूपेश का भेंट मुलाकात कार्यक्रम, ग्रामीणों को मिली करोड़ों की सौगात

By

Published : Sep 2, 2022, 4:22 PM IST

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायगढ़ में करोड़ों रुपए की सौगात दी है. साथ ही खराब सड़क के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा है. उन्होंने ट्रेनें रद्द होने को लेकर भाजपा सांसदों पर निशाना साधा है.

Raigad visit of CM Bhupesh
Raigad visit of CM Bhupesh

रायगढ़ : सीएम भूपेश बघेल दो दिवसीय रायगढ़ दौरे पर ( CM Bhupesh Raigarh tour) रहे. रायगढ़ प्रवास के दौरान सीएम ने करोड़ों रुपए के लोकार्पण और भूमि पूजन के साथ ग्रामीणों से भेंट मुलाकात कार्यक्रम में बात भी (CM Bhupesh bagel launch crores of rupees scheme in Raigarh ) की. इस दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन को लेकर सीएम ने बात की. वहीं कुछ ग्रामीणों से सीएम ने खुद ही राशन वितरण के संबंध में जानकारी ली. रायगढ़ जिला औद्योगिक नगरी होने के कारण यहां की सड़कों की स्थिति बद से बदतर है. जिसे लेकर सीएम ने कहा कि रायगढ़ जिले की सड़कों की खस्ताहाल को लेकर हमने केंद्र सरकार से चर्चा की. परिवहन मंत्री गडकरी को कई बार लिखित और मौखिक शिकायत के बावजूद केंद्र सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है.

रायगढ़ में सीएम भूपेश का भेंट मुलाकात कार्यक्रम

पत्रकारों के लिए आवास और प्रेस क्लब :मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि भेंट मुलाकात कार्यक्रम (Raigarh bhent mulakat program) से जनता को लाभ हो रहा है. स्वास्थ्य सुविधा, उचित शिक्षा और खेल सहित रोजगार को बढ़ावा देने का काम छत्तीसगढ़ सरकार कर रही है. वहीं रायगढ़ प्रेस क्लब ने पत्रकारों के लिए आवास और प्रेस क्लब भवन की मांग सीएम भूपेश से की. जिस पर जिस पर मुख्यमंत्री ने 20 लाख रुपए स्वीकृति की बात कही है.

बीजेपी पर सीएम भूपेश ने निकाली भड़ास :वहीं एक सवाल पर सीएम ने कहा कि विधायकों के परफॉर्मेंस को छोड़िए, सांसद का परफॉर्मेंस कैसा है, ट्रेने कैंसल हो रही है, सांसदों की बोलती बंद है.'' बीते दिनों रायपुर में भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा मुख्यमंत्री निवास घेराव के दौरान पुलिस और भाजपाइयों में काफी झूमा झटकी की खबर थी. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि '' भाजपाइयों के गुंडों ने किस तरह हमारी पुलिस को पीटा है, इसको सभी ने देखा. हमारी पुलिस ने भाजपाइयों को नहीं पीटा. बढ़ते महंगाई पर सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र को घेरते हुए कहा की "' आज मिट्टी तेल 100 रू लीटर मिल रहा है. गैस का रेट दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहा है.जनता बेहाल है. महंगाई सिर्फ कर्मचारियों के लिए नहीं है,सभी वर्गो के लिए है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details