छत्तीसगढ़

chhattisgarh

नारायणपुर में जल जंगल जमीन को बचाने को लेकर ग्रामीणों की मुहिम

By

Published : Aug 27, 2022, 9:37 PM IST

Updated : Aug 27, 2022, 11:11 PM IST

Demonstration to save environment in Narayanpur
नारायणपुर में पर्यावरण को बचाने को लेकर प्रदर्शन ()

नारायणपुर में जल जंगल जमीन को बचाने को लेकर ग्रामीणों ने हुंकार भरी रैली निकाली. वहीं अबूझमाड़ के आदिवासियों ने जल जंगल जमीन को बचाने और अपनी संस्कृति का निर्वहन करने की अपील सभी ग्रामीणों से की.

नारायणपुर:नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के ग्रामीणों ने जल जंगल जमीन को बचाने को लेकर कुतुल में रैली निकाली गई. वहीं वन संरक्षण अधिनियम 2022 को रद्द करने की मांग की है. रैली के दौरान अबूझमाड़ के आदिवासियों ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य किया. जल जंगल जमीन को बचाने और अपनी संस्कृति का निर्वहन करने की अपील सभी ग्रामीणों से की.

नारायणपुर में जल जंगल जमीन को बचाने को लेकर ग्रामीणों की मुहिम

यह भी पढ़ें:बीजापुर में नक्सलियों ने सीआरपीएफ का राशन लूटा

जल जंगल जमीन को बचाने को लेकर मुहिम: वहीं ग्रामीणों का कहना है कि "सरकार वन संरक्षण अधिनियम 2022 को लागू करने से हमसे हमारे जल जंगल जमीन को छीना चाहती है. हम अपने जल जंगल जमीन की रक्षा पीढ़ियों से करते आ रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. इस अधिनियम को रद्द करने के लिए आगे हाईकोर्ट जाना पड़ेगा तो जाएंगे ये जल जंगल जमीन हमारा है."

हाईकोर्ट भी जाएंगे:उन्होंने कहा कि पीढ़ियों से जल जंगल जमीन की रक्षा हम करते आए है. ये जंगल, पहाड़िया और हमारे देवी देवता है जो हमारा भरण पोषण करते है. सरकार अपने नए नियम कानून लागू कर हमसे हमारा अधिकार छिनना चाहते है जो हम होने नही देंगे. जिसके लिए अगर हाईकोर्ट भी जाना पड़ा तो जाएंगे.

Last Updated :Aug 27, 2022, 11:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details