छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Bastar chakkajam बस्तर के हजारों ग्रामीणों का चक्काजाम, कहा ना कैंप चाहिए ना रोड चाहिए

By

Published : Jan 29, 2023, 2:34 PM IST

नारायणपुर में ओरछा मार्ग पर ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है. पारम्परिक हथियारों के साथ बस्तर संभाग के कई गांवों के हजारों ग्रामीण पुरुष और महिलाएं इस चक्काजाम में शामिल है. ग्रामीण सड़क निर्माण बंद करने, खुले नए पुलिस कैंप को वापस लेने, आमदई और रावघाट माइंस को बंद करने, महिलाओं पर पुलिस अत्याचार बंद करने सहित छह सूत्रीय विभिन्न मांगों को लेकर लामबंद है. बटुम में सुबह से ग्रामीण बैठे हुए हैं जिससे नारायणपुर ओरछा मुख्य मार्ग पर आवागमन ठप हो गया है.

chakkajam on Orchha road
ओरछा मार्ग में चक्काजाम

ओरछा मार्ग में चक्काजाम

नारायणपुर: बस्तर संभाग के इंद्रावती, बीजापुर, ओरछा सहित लगभग 90 गांवों के लगभग 7 हजार ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है. राशनपानी के साथ प्रदर्शनकारी ग्रामीण ओरछा मंडाली पारा के मुख्य मार्ग में बैठे हुए हैं. जिससे रविवार सुबह से ही ओरछा मार्ग में वाहनों के पहिए थम गए है. ओरछा से मुख्यालय की जाने वाली यात्री बस भी ओरछा में ही फंसी रही. हजारों की संख्या में शामिल प्रदर्शनकारियों में दुधमुंहे बच्चों को लेकर भी महिलाएं शामिल हुई है. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. ग्रामीणों के ओरछा मुख्य मार्ग में चक्काजाम करने से ओरछा का मुख्यालय से सम्पर्क टूट गया है. इससे आम लोगों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है.

चक्काजाम से छोटेडोंगर ओरछा मार्ग में पसरा सन्नाटा:ओरछा मार्ग के मंडालीपारा मुख्य मार्ग में बैनर पोस्टर लेकर हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जता रहे हैं. ओरछा मंडाली के पास मुख्य मार्ग में आंदोलन में बैठे ग्रामीणों ने बांलेगा से ओरछा ले जा रही 3 टिप्पर गाड़ी को मंडाली में ही रोक दिया. इससे वाहन चालक घंटों सड़क खुल्लने का इंतजार करता रहा. गरियाबंद जिले से अपने स्वास्थ्य कर्मी बेटे से मिलने जा रहे पिता को भी ग्रामीणों ने रोक दिया.

Encounter: जवानों को भारी पड़ता देख आमाबेड़ा के जंगलों से भागे नक्सली


आमदई खदान व रावघाट परियोजना बंद करने का लगाया नारा: आंदोलन रत ग्रामीण धरना स्थल पर अपने पारंपरिक हथियार तीर धनुष कुल्हाड़ी लेकर आमदई लौह अयस्क खनन व रावघाट परियोजना बंद करने का नारा लगा रहे हैं.

नारायणपुर जिले के अबुझमाड़ इलाके के तोयामेटा में 1 नवबंर से एवं ढोंढ़रिबेड़ा, इरकभट्टी में 18 अक्टूबर से ग्रामीण 3 अपनी सूत्रीय मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है. इसमें वन अधिनियम 2022 रद्द करने, नए प्रस्तावित कैम्प नहीं खोलने, पेसा कानून का पालन करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details