छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नारायणपुर में DRG की बस को उड़ाने की वारदात में शामिल रहे 3 नक्सली गिरफ्तार

नारायणपुर में बीते 23 मार्च की शाम नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर डीआरजी के 28 जवानों से भरी बस को निशाना बनाया था. इस हमले में पांच जवान शहीद हो गए थे. इस वारदात में शामिल रहे 3 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

three naxalites arrested
3 नक्सली गिरफ्तार

By

Published : May 3, 2021, 7:56 PM IST

नारायणपुर:पुलिस बल को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बीते 23 मार्च को कड़ेनार मार्ग पर डीआरजी(District Reserve Guard) की बस को नक्सलियों ने ब्लास्ट कर उड़ा दिया था. इस हमले में 5 जवान शहीद हुए थे. पुलिस ने इस हमले में शामिल 3 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. तीनों नक्सलियों को ग्राम टेमरुगांव से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. थाना छोटेडोंगर इलाके के 7 नक्सलियों के नाम थाने में केस दर्ज किया गया है. छोटेडोंगर SDOP अर्जुन कुर्रे ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली DRG की बस को उड़ाने की वारदात में शामिल थे.

नारायणपुर में DRG की बस को उड़ाने की वारदात में शामिल रहे 3 नक्सली गिरफ्तार

नारायणपुर जिले के थाना छोटेडोंगर क्षेत्र के कड़ेनार गांव के पास मुख्य मार्ग में नक्सलियों ने जवानों से भरी बस को विस्फोट कर उड़ा दिया था. जिसमें नारायणपुर के पुलिस विभाग का बस चालक और DRG के 4 जवान इस घटना में शही द हुए थे. 22 जवान घायल हुए थे.

नारायणपुर नक्सली हमले के ग्राउंड जीरो पर पहुंचा ETV भारत

गिरफ्तार नक्सलियों के नाम-

  • मंदर उर्फ मन्धर कोर्राम (टेमरूगांव जनताना सरकार का सदस्य)
  • मनबोध कोर्राम (टेमरूगांव मिलिशिया सदस्य)
  • मानूराम सलाम (टेमरूगांव मिलिशिया सदस्य)

छोटेडोंगर SDOP अर्जुन कुर्रे ने बताया कि तीन नक्सलियों को ग्राम टेमरुगांव से गिरफ्तार किया गया है. सभी नक्सलियों ने 23 मार्च 2021 की वारदात में शामिल होना स्वीकार किया है. उन्होंने बम प्लांट करना, वायर खरीदी, गड्ढा खुदाई और अन्य नक्सली गतिविधियों में शामिल होना स्वीकार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details