छत्तीसगढ़

chhattisgarh

नारायणपुर :IED ब्लास्ट में घायल जवान रायपुर रेफर

By

Published : Apr 21, 2021, 5:15 PM IST

नारायणपुर के बासिंग इलाके में IED ब्लास्ट में एक जवान घायल हो गया. घायल जवान की स्थिति फिलहाल स्थिर बतायी जा रही है. उसे बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है.

Jawan injured in IED blast in Narayanpur Referred raipur
IED ब्लास्ट में जवान घायल

नारायणपुर :जिले के बासिंग इलाके में IED ब्लास्ट में ITBP का जवान घायल हो गया है. घायल जवान को जिला अस्पताल लाया गया. जवान को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया. सर्चिंग के दौरान जवान का पैर IED पर आ गया था, जिससे ब्लास्ट हुआ. फिलहाल जवान की हालत स्थिर बताई जा रही है.

जवान घायल

पुलिस को बुधवार को सूचना मिली थी कि कुंदला नाला के पास IED की चपेट में आकर गाय की मौत हो गई. पुलिस ने सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इलाके में सर्चिंग शुरू कर दी थी. इस दौरान IED पर ITBP के इंस्पेक्टर सुनील सिंह का पैर आ गया. ब्लास्ट में उनके पैर में चोट लगी है. घायल हालत में जवान को जिला अस्पताल लाया गया जहां से उसे इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है.

दंतेवाड़ा में नक्सलियों के लगाए IED से एक ग्रामीण की मौत

लगातार की जा रही सर्चिंग

एसपी नीरज चंद्राकर ने बताया कि नक्सल प्रभावित एरिया होने की वजह से IED ब्लास्ट होता रहता है. नक्सली क्षेत्र के सभी अधिकारियों से बैठक कर जिले के सभी थाना क्षेत्रों को सूचित किया गया है. IED ब्लास्ट वाली जगहों को चिन्हाकित किया गया है और लगातार IED डिटेक्ट करने में पुलिस को सफलता मिल रही है. कुछ दिनों पहले कुरुसनार थाना क्षेत्र में तीन IED डिटेक्ट किया गया था. लगातार हो रही कार्रवाई से नक्सली बौखला गए हैं. बासिंग एरिया में IED ब्लास्ट से एक गाय की मौत हो गई.

पुलिस बरत रही एहतियात

जिले में पुलिस अपनी ड्यूटी के साथ सुरक्षा का विशेष ध्यान देते हुए नक्सली क्षेत्रों में कार्य कर रही है. नक्सलियों ने 26 अप्रैल को भारत बंद का आह्वान किया है. पुलिस जिले में पूरी तरह मुस्तैद है. नक्सलियों के भारत बन्द से आवागमन में किसी प्रकार कोई बाधा नहीं आएगी. पुलिस लगातार नक्सली क्षेत्र में सर्चिंग ऑपरेशन चला रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details