छत्तीसगढ़

chhattisgarh

नारायणपुर में नदी पार करते हुए किसान डूबा

By

Published : Aug 27, 2022, 10:45 PM IST

किसान डूबा

कांकेर बेड़ा निवासी किसान रामचंद नाग नदी पार करते हुए नदी में डूब गये. गोताखोरों की टीम उसका तलाश कर रही है.

नारायणपुर:कांकेर बेड़ा निवासी किसानरामचंद नाग नदी पार करते वक्त नदी में डूब गया. गोताखोरों की टीम उसका तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि रामचंद कांकेर बेड़ा माढ़ीन नदी को पार कर धौड़ाई बाजार जा रहे था. तभी हादसा हो गया. यह घटना छोटेडोंगर थाना अन्तर्गत ग्राम कांकेरबेड़ा की है.

यह भी पढ़ें: बीएसपी प्लांट के अंदर चोरों का सेंधमारी, 1 क्विंटल पीतल बुश के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, किसान शुक्रवार दोपहर लगभग 2 बजे अपने साथी के साथ धौड़ाई साप्ताहिक बाजार के लिए घर से निकला था. माढ़ीन नदी को दोनों दोस्त एक दूसरे का हाथ थामकर पार कर रहे थे कि अचानक रामचंद नाग का पैर गड्डे में जाने से सन्तुलन बिगड़ गया. वह पानी के तेज बहाव में बह गया.

किसान रामचंद नाग को तैरना नहीं आता था. वहीं अपने साथी रामचंद नाग को पानी में बहता देख बुधवार ने तुरंत दौड़कर घटना की सूचना ग्रामीणों को दी. ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंच कर किसान की खोजबीन की. लेकिन उसका तलाश जारी है. अभी कुछ अता पता नहीं चला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details