मुंगेलीःछत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुंगेली (Mungeli) जिले में शिक्षा व्यवस्था (education system ) बद से बदतर है. वहीं, लोरमी एसडीएम मेनका प्रधान (SDM Maneka Pradhan) स्कूलों का औचक निरीक्षण (surprise inspection of schools) करने पहुंची. इस दौरान उन्होंने देखा कि स्कूल (School) में ताला लगा हुआ है और शिक्षक (Teacher)आराम फरमा रहे है. वहीं, औचक निरीक्षण (surprise inspection)के वक्त स्कूल के सारे शिक्षक नदारद मिले.
लोरमी एसडीएम मेनका प्रधान का स्कूलों का औचक निरीक्षण लोरमी विकासखण्ड के ढ़ोलगी गांव का किया निरीक्षण
दरअसल, सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था (government school education system) की हकीकत किसी से छिपी नहीं है. लेकिन मामला तब और गंभीर हो जाता है जब शिक्षा के मंदिर में देश का भविष्य गढ़ने वाले शिक्षक खुद ही अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़कर नियम कायदों को ताक पर रखना शुरू कर देते हैं. ऐसे में लोरमी विकासखण्ड के ढ़ोलगी गांव (Dholgi village of Lormi block) में एसडीएम मेनका प्रधान स्कूलों का निरीक्षण (Inspection of SDM Maneka Pradhan Schools)के लिए पहुंची तो उन्होनें पाया कि गांव के प्राइमरी और मीडिल स्कूल में समय से पहले ही ताला बंद कर शिक्षक और बच्चे घर जा चुके है.
Child pornography: कोरबा में CBI ने छत्रपाल का मोबाइल किया जब्त, पूछताछ के लिए बुलाया दिल्ली
शिक्षकों को दिया शो कॉज नोटिस
वहीं, दूसरी तरफ हाईस्कूल का निरीक्षण करने पर उन्होनें पाया कि स्कूल के प्रिंसिपल दो दिनों से बगैर सूचना के अनुपस्थित हैं. सभी स्कूलो में साफ-सफाई भी ठीक तरह से नहीं हो पायी है. इधर, पूरे मामले पर कार्रवाई करते हुए लोरमी एसडीएम ने दोनों स्कूल के प्रधानपाठकों को शो कॉज नोटिस (show cause notice) जारी किया है. वहीं, हाईस्कूल के अनुपस्थित पाये गये प्रिसिंपल के उपस्थिति पंजीयक में गैरहाजिरी डालकर उन्हें भी कारण बताओ नोटिस (show cause notice) जारी की गई है. एसडीएम की इस छापामार कार्रवाई शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है.
जिम्मेदारों का गैरजिम्मेदाराना बहाना
ईटीवी से बातचीत के दौरान लोरमी एसडीएम मेनका प्रधान ने बताया कि जब उन्होनें स्कूल के शिक्षकों से समय से पहले स्कूल बंद करने को लेकर सवाल किया तो शिक्षकों ने बताया कि स्कूल में बच्चों की उपस्थिति कम थी, जिसके कारण वो समय से पहले 3 बजकर 45 मिनट में स्कूल बंद कर घर चले गये थे. पूरे मामले को लोरमी एसडीएम ने बड़ी गंभीरता से लेते हुए शोकाज नोटिस जारी कर शिक्षकों से जवाब मांगा है.