छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Weather changed in Mungeli: मुंगेली में बदला मौसम का मिजाज, शाम होते ही शुरू हुई बारिश

By

Published : Jan 9, 2022, 6:16 PM IST

Unseasonal rain in mungeli: मुंगेली में एक बार फिर बेमौसम बारिश की दस्तक ने ठंड बढ़ा दी है. शाम होते-होते आज बारिश शुरू हो गई, जिससे ठंड बढ़ गई है.

Change weather in Mungeli
मुंगेली में बदला मौसम का मिजाज

मुंगेली:छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट ली है. यहां कई जिलों में आज बारिश हुई है. मुंगेली में भी शाम होते-होते बारिश शुरू हो गई. जिले में सुबह से ही मौसम बदला हुआ था. आसमान पर काले बादल छाए हुए थे. पूरे इलाके को कोहरे ने अपनी चपेट में ले लिया था. हर तरफ घना कोहरा छाया हुआ था. दोपहर खत्म होते-होते हल्की बारिश भी शुरू हो गई, जिसके कारण पूरे इलाके में शीतलहर चल रही है. बारिश होने से मुंगेली के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. यहां का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. इसके अलावा बेमौसम बारिश से जनजीवन भी प्रभावित हो गया है.

मुंगेली में एक बार फिर बेमौसम बारिश की दस्तक

बेमौसम बारिश से लोगों की बढ़ी परेशानी

छूट्टी का दिन होने से सुबह से ही लोग घरों में ही दुबके नजर आ रहे हैं. सड़कें भी वीरान रही. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले 5 से 6 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. आने वाले दिनों में और भी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.

यह भी पढ़ेंःWeather changed in Balrampur: बलरामपुर में बदला मौसम का मिजाज, ठंडी हवाओं के साथ बारिश शुरू

बेमौसम बारिश से धान भीगा

मुंगेली जिले के अधिकांश धान खरीदी केंद्रों में धान खुले आसमान के नीचे पड़ा है. धान बारिश के कारण खराब हो रहा है. जिले में 66 सहकारी समितियों के 97 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से सरकार धान की खरीदी कर रही है. मुंगेली जिले में अब तक 26 लाख 43 हजार 645 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है. इस बीच बेमौसम बारिश ने एक बार फिर धान किसानों की चिंता बढ़ा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details