छत्तीसगढ़

chhattisgarh

मुंगेली में महाभ्रष्टाचार!: बिना नाली निर्माण के 13 लाख रुपये का भुगतान, तत्कालीन CMO समेत 6 अफसर निलंबित

By

Published : Jul 26, 2021, 9:26 PM IST

Updated : Jul 26, 2021, 9:33 PM IST

Mungeli Municipality
मुंगेली नगर पालिका

मुंगेली नगर पालिका में 13 लाख 21 हजार 818 रुपये के भ्रष्टाचार मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए मुंगेली नगर पालिका अध्यक्ष, तत्कालीन सीएमओ समेत 6 लोगों पर FIR दर्ज की गई है. हालांकि सभी आरोपी मौके से फरार चल रहे हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.इस केस में सभी 6 अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है.

मुंगेली: नाली निर्माण के नाम पर 13 लाख रुपय से ज्यादा के भ्रष्टाचार पर बड़ा एक्शन लिया गया है. कलेक्टर के निर्देश पर वर्तमान सीएमओ मनीष वारे ने नगर पालिका अध्यक्ष संतुलाल सोनकर, तत्कालीन सीएमओ समेत कुल 6 लोगों के खिलाफ सिटी कोतवाली में मामला दर्ज कराया है. 20 जुलाई को कलेक्टर ने मुंगेली नगर पालिका के वर्तमान सीएमओ को अध्यक्ष समेत 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराने के निर्देश दिए थे. निर्देश मिलने के पांच दिन बाद सोमवार को वर्तमान सीएमओ ने कोतवाली पहुंचकर अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई. अभी इस मामले में सभी 6 अफसरों को निलंबित कर दिया गया है.

मंत्रालय ने की कार्रवाई

इस मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ सचिव, नगरीय निकाय को भी पत्र लिखकर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा मुंगेली कलेक्टर अजीत बसंत की थी. मामले को नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने गंभीरता से लिया है. मामला संज्ञान में आते ही मंत्री ने नगर पालिका परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी विकास पाटले, उप अभियंता जोयस तिग्गा, लेखापाल आनंद निषाद, सहायक राजस्व निरीक्षक सियाराम साहू को नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

मुंगेली में महाभ्रष्टाचार!

भ्रष्टाचार मामले में 19 मार्च के बाद पाठ्य पुस्तक निगम करेगा अग्रिम कार्रवाई - शैलेश नितिन त्रिवेदी

ये है पूरा मामला

मुंगेली नगर पालिका क्षेत्र के परमहंस वार्ड में कागजों में नाली निर्माण कर 13 लाख 21 हजार 818 रुपए की राशि का आहरण कर लिया गया था. सोफिया कंट्रक्शन के ठेकेदार पर आरोप है कि उसने कागजों में नाली निर्माण बताते हुए 13 लाख रुपये से ज्यादा का आहरण कर लिया. ठेकेदार को नगर पालिका कार्यालय से, जो चेक जारी किया गया था. उसमें तत्कालीन प्रभारी CMO विकास पाटले एवं नगर पालिका अध्यक्ष संतुलाल सोनकर के संयुक्त हस्ताक्षर द्वारा जारी किया था.

कांग्रेसियों ने की थी शिकायत

इस मामले को लेकर जनप्रतिनिधियों ने मोर्चा खोलते हुए कलेक्टर अजीत बंसत से शिकायत करते हुए ज्ञापन सौंपा था. शिकायत मिलने पर कलेक्टर ने मुंगेली SDM के नेतृत्व में जांच कमेटी गठित किया. कलेक्टर ने मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे. इस मामले को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा, प्रदेश कांग्रेस सचिव हेमेंद्र गोस्वामी, जिला सचिव मकबूल खान, जिला महामंत्री संजय यादव के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया था. जिस पर जांच प्रतिवेदन मिलने के बाद कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष संतुलाल सोनकर, तत्कालीन CMO विकास पाटले, तत्कालीन उप अभियंता जोएस तिग्गा, तत्कालीन सहायक राजस्व निरीक्षक सियाराम साहू, लेखपाल आनंद निषाद और सोफिया कंट्रक्शन के ठेकेदार वसीम खान को कारण बताओ नोटिस जारी किया था.

जवाब में विरोधाभाष और विसंगतियां

कलेक्टर द्वारा जारी नोटिस के जवाब में सभी के द्वारा जो जवाब प्रस्तुत किये गए थे. उनमें कलेक्टर ने विरोधाभाष और विसंगतियों को पाया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए कलेक्टर अजीत बंसत ने मुंगेली नगरपालिका अध्यक्ष संतुलाल सोनकर सहित 6 लोगों पर कानूनी कार्रवाई के निर्देश जारी किए.

भ्रष्टाचार पर कार्रवाई

सभी आरोपी फरार

मामले के तूल पकड़ने के साथ ही सभी आरोपी पहले ही फरार हो गए. पुलिस ने सभी 6 आरोपियों के खिलाफ 420, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated :Jul 26, 2021, 9:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details