छत्तीसगढ़

chhattisgarh

एस जगदीशन को मिली अचानकमार टाइगर रिजर्व के नए फील्ड डायरेक्टर की कमान

By

Published : Jun 11, 2021, 11:09 PM IST

Achanakmar Tiger Reserve

मुंगेली जिले (Mungeli district) के अचानकमार टाइगर रिजर्व (Achanakmar Tiger Reserve) के फील्ड डायरेक्टर के तौर पर एस जगदीशन को प्रभारी बनाकर अस्थायी तौर पर नियुक्ति किया गया है.

मुंगेली:बीते कुछ दिनों से विवादों में घिरे मुंगेली जिले (Mungeli district) के अचानकमार टाइगर रिजर्व (Achanakmar Tiger Reserve) में आखिरकार मुख्य वनसंरक्षक की नई नियुक्ति हो गई. राज्य सरकार ने अचानकमार टाइगर रिजर्व (Achanakmar Tiger Reserve) के फील्ड डायरेक्टर (field director) और प्रभारी मुख्य वनसंरक्षण के तौर पर एस जगदीशन (S Jagadeesan) को अस्थाई तौर पर नियुक्त किया है. एस जगदीशन 2005 बैच के भारतीय वन सेवा के अफसर हैं. एस जगदीशन वनसेवा के काफी अनुभवी अफसर के रूप में प्रदेश में जाने जाते हैं.

IFS अनिल सोनी की मौत के बाद रिक्त था पद

पूर्व फील्ड डायरेक्टर आईएफएस अनिल सोनी (Anil Soni) की 13 मई को कोरोना से इलाज के दौरान मौत हो गई थी, जिसके बाद से अचानकमार टाइगर रिजर्व (Achanakmar Tiger Reserve) में फील्ड डायरेक्टर का पद खाली हुआ था. इसी बीच अचानकमार टाइगर रिजर्व (ATR) में बीते दिनों घायल बाघिन का मामला काफी तुल पकड़ा, जिसके बाद राज्य शासन नें नए फील्ड डायरेक्टर के तौर पर एस जगदीशन को एटीआर की जिम्मेदारी सौंपी हैं.

गौठान में अव्यवस्था देख भड़कीं कोरबा कलेक्टर, कहा- सभी गौठानों के फोटो पेश करो

लगातार सुर्खियों में बना हुआ है अचानकमार टाइगर रिजर्व

अचानकमार टाइगर रिजर्व (Achanakmar Tiger Reserve) इन दिनों अफसरों की कार्यप्रणाली को लेकर प्रदेश भर में सुर्खियां बटोर रहा है. बीते दिनों यहां पर एक बाघिन गंभीर अवस्था में घायल रूप में मिली थी, जिसके रेस्क्यू की कमान पीसीसीएफ वाइल्डलाइफ नरसिम्हा राव ने आकर खुद संभाली थी. इसके बाद से यहां पर सीसीएफ की तैनाती को लेकर चर्चाएं चल रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details