छत्तीसगढ़

chhattisgarh

लॉकडाउन के बाद अब गुमास्ता लाइसेंस की मार झेल रहे व्यापारी

By

Published : Apr 29, 2020, 8:25 PM IST

Updated : Apr 30, 2020, 12:32 PM IST

लोरमी को ग्रीन जोन घोषित कर दुकानों को खोलने की अनुमति तो मिल गई है. लेकिन प्रशासन ने निर्देशों के आधार पर गुमास्ता लाइसेंस के बिना दुकान खोलने पर मनाही की गई है. जिस कारण दुकानदारों को भटकना पड़ रहा है. सीएमओ पर आरोप है कि गुमास्ता लाइसेंस के नाम पर व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है.

Merchants wandering for Gumasta license
गुमास्ता लाइसेंस के लिए भटकते व्यापारी

मुंगेली:जिले के लोरमी नगर पंचायत में लॉकडाउन पर मिली छूट के बाद गुमास्ता लाइसेंस नई समस्या बनकर उभरी है. अपंजीकृत दुकानों को अब गुमास्ता लाइसेंस के लिए भटकना पड़ रहा है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पूरे प्रदेश में लॉकडाउन जारी है. ऐसे में मुंगेली के ग्रीन जोन में शामिल होने और एक भी कोरोना का मरीज नहीं पाये जाने के कारण प्रदेश सरकार ने यहां पर व्यापारियों के साथ-साथ आमजनों को कुछ छूट दी है.

गुमास्ता लाइसेंस के लिए भटकते व्यापारी

भारत शासन, राज्य शासन, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के जारी गाइडलाइनों और एडवाइजरी के साथ दुकान संचालन की अनुमति भी दी गई है. बावजूद इसके लोरमी नगर पंचायत प्रशासन ने व्यापारियों को गुमास्ता के नाम पर परेशान करने का काम किया जा रहा है. लगभग 40 दिनों के लॉकडाउन के बाद सरकार से मिली छूट से व्यापारियों के चेहरे पर थोड़ी मुस्कान उभरी थी. डेढ़ महीने से पूरी तरह से व्यवसाय प्रभावित होने के बाद अब छोटे-बड़े व्यापारी और दुकानदार अपने दुकानों को खोलकर फिर से व्यवस्थित होने की तैयारी कर ही रहे थे. लोरमी नगर पंचायत प्रशासन ने गुमास्ता लाइसेंस के नाम पर दुकानदारों पर कार्रवाई शुरु कर दी है.

लॉकडाउन ने तोड़ी व्यापारियों की कमर

लोरमी नगर पंचायत सीएमओ की एकतरफा कार्रवाई से व्यापारियों में भारी रोष है. नगर पंचायत प्रशासन ने व्यापारियों को न सिर्फ गुमास्ता के नाम पर परेशान किया जा रहा है, बल्कि उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. पहले से ही कोरोना के कारण हुए लाकडाउन ने जहां व्यापारियों और दुकानदारों की कमर तोड़कर रख दी है. ऐसे में अब कुछ ढील मिलने पर दुकानदारों को गुमास्ता लाइसेंस के नाम से परेशान करने से छोटे-मोटे दुकानदारों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है.

गुमास्ता लाइसेंस के लिए भटक रहे व्यापारी

गुमास्ता लाइसेंस के नाम पर लोरमी नगर पंचायत की CMO सविता अनंत पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई करने के आरोप भी लग रहे हैं. कुछ व्यापारियों का आरोप है कि सीएमओ ने खासतौर पर गरीब और छोटे दुकानदारों को परेशान कर रही है. वहीं गुमास्ता लाइसेंस बनवाने के संबंध में नगर पंचायत प्रशासन बिल्कुल भी मदद नहीं कर रही है. लाइसेंस बनवाने के लिए नगर पंचायत में भारी भीड़ भी जमा हो रही है. इस मामले की शिकायत जिला कांग्रेस के अध्यक्ष सागर सिंह ने जिले के प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव से भी की है.

सीएमओ ने झाड़ा पल्ला

पूरे मामले पर जब सीएमओ सविता अनंत से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से साफ तौर पर इंकार कर दिया. वहीं इस मामले पर लोरमी एसडीएम से बात की गई तो वो व्यापारियों के लाइसेंस बनने पर ही दुकान खोलने की अनुमति मिलने की बात कह रही हैं.

Last Updated : Apr 30, 2020, 12:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details