छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ की सियासत में आदिपुरुष के बाद भगवान जगन्नाथ की एंट्री, लखमा के बयान पर कौशिक का पलटवार

Lord Jagannath entry after Adipurush पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने आबकारी मंत्री कवासी लखमा के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि "बीजेपी वोट के नाम पर भगवानों की पूजा करती है." इस पर पलटवार करते हुए धरमलाल कौशिक ने कहा कि "कांग्रेसियों के मुंह से राम का नाम निकलवाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है."

politics on lord Jagannath in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में भगवान पर सियासत

By

Published : Jun 21, 2023, 2:01 PM IST

कवासी लखमा के बयान पर कौशिक का पलटवार

मुंगेली: छत्तीसगढ़ की सियासत में अब भगवानों की भी एंट्री हो गई है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे लगातार नेताओं के जुबानी हमले भी तेज होते चले जा रहे हैं. आज भगवान जगन्नाथ की पूरे देश भर में यात्रा निकाली जा रही है. ऐसे में छत्तीसगढ़ की सियासत में भी अब भगवान जगन्नाथ की पूजा को लेकर कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे के सामने आ गए हैं.

"बीजेपी सिर्फ वोट के नाम पर करती है पूजा":रायपुर में कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने भगवान जगन्नाथ की पूजा को लेकर भाजपा को आड़े हाथ लिया. मंत्री लखमा ने कहा कि "भगवान राम हो या जगन्नाथ, इनका बीजेपी सिर्फ वोट के नाम पर पूजा करती है."

धरमलाल कौशिक का पलटवार:अब इसी मामले पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने लखमा के बयान पर पलटवार किया है. एक दिवसीय दौरे पर लोरमी पहुंचे धरमलाल कौशिक ने कहा कि कांग्रेसियों के मुंह से राम का नाम निकलवाने का श्रेय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है.कौशिक ने कहा कि कांग्रेसियों को अब भगवान राम,कृष्ण और जगन्नाथ का ज्ञान आया है. धरमलाल कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा की कांग्रेसियों को देश में सूपड़ा साफ होने का कारण पता चल गया है, जिन्होंने भगवान राम को छोड़ा,,अब राम ने उनको छोड़ दिया है.

Adipurush Controversy: सीएम बघेल बोले- भाजपाइयों ने बनाई फिल्म आदिपुरुष, व्यापार के लिए कर रहे राम नाम का इस्तेमाल
Power Centers Of Congress: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की पावर सेंटर तिकड़ी में दरार, क्या बीजेपी लगा पाएगी सेंध !
सीएम बघेल का आरोप, आदिपुरुष में केंद्र की सहमति से बिगाड़ी गई प्रभु राम और हनुमान जी की छवि, केंद्र ही लगाए बैन

छत्तीसगढ़ की सियासत में भगवान की एंट्री:गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ की सियासत में इन दिनों देवी देवताओं के नाम पर जमकर सियासत हो रही है. दोनों राष्ट्रीय पार्टियां कांग्रेस और भाजपा इस मामले पर खुलकर एक दूसरे के सामने दिखाई दे रहे है. ऐसे में आने वाले समय में ये जुबानी हमले और भी तेज होने की बात कही जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details