छत्तीसगढ़

chhattisgarh

महासमुंद : नशे की हालत में स्कूल पहुंचा निलंबित शिक्षक, बच्चों के सामने पेंट में ही कर ली टॉयलेट

By

Published : Sep 19, 2019, 11:58 PM IST

Updated : Sep 20, 2019, 12:07 AM IST

नशे की हालत में स्कूल पहुंचा निलंबित शिक्षक ()

निलंबित शिक्षक एक बार फिर नशे की हालत में स्कूल पहुंच गया.

महासमुंद : अमोरा स्कूल में नशे की हालत में पहुंचने के बाद सस्पेंशन की कार्रवाई झेलने के बाद भी शिक्षक जन्मेजय ही हरकतों में सुधार नहीं हुआ. गुरुवार को एक बार फिर शिक्षक निलंबित होने के बावजूद नशे की हालत में स्कूल पहुंच गया.

पैकेज.

क्लास में पहुंचने के बाद शिक्षक बच्चों के सामने ही नीचे गिर गया और पेंट में ही टॉयलेट कर ली. जब इसकी जानकारी गांव के युवकों को लगी तो उन्होंने टीचर को स्कूल से बाहर निकाला.

कड़ी कार्रवाई की जाएगी

मामले में जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि, 'अगर शिक्षक में सुधार नहीं हुआ तो आगे कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Intro:एंकर - शिक्षक को हम भगवान का दर्जा देते है लेकिन आपको हम महासमुंद के एक ऐसे शराबी शिक्षक की तस्वीर दिखाने जा रहे है, जो अपने साथ-साथ शिक्षकों की कौम पर दाग लगा जाते है.....महासमुंद के शा.प्रा.शाला अमोरा में आज स्कूल का निलंबित शिक्षक शराब पीकर स्कूल पहुंच गया....निलंबित शराबी शिक्षक का नाम जनमेजय ध्रुव है....जो कक्षा के भीतर बच्चों के सामने शराब पीकर पहुंचता है और फिर बेसुध होकर वहीं गिर जाता है....




Body:शराबी शिक्षक पढ़ाई कर रहे बच्चों के सामने गंदगी भी करता है और वहीं बेसुध पड़ा रहता है....जानकारी लगने के बाद स्कूल का एक अन्य शिक्षक और कुछ स्थानीय लोग शराबी शिक्षक को स्कूल से बाहर करते है....आपको बता दें कि महासमुंद ब्लॉक के शा.प्रा.शाला अमोरा की यह पूरी घटना है....इसके पहले भी शिक्षक के इन्ही गतिविधियों के कारण इसे निलंबित किया गया था....जिसे कुछ माह पहले ही बहाल किया गया था....लेकिन बावजूद उसके शिक्षक के गतिविधियों में सुधार नहीं आया.....12 सितंबर को शिक्षक के शराबखोरी के कारण पालकों ने स्कूल में ताला लगाया था...जिसकी शिकायत के बाद डीईओ ने एक बार फिर इस शिक्षक को निलंबित कर दिया है....निलंबन अवधि के दौरान इसे मुख्यालय अटैच किया गया है लेकिन बावजूद इसके आज फिर शिक्षक जनमेजय स्कूल पहुंचा हुआ था....ग्रामीण जहां शिक्षक के इस हरकत से परेशान है वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारी शिक्षक के आदत में सुधार नहीं होने पर कड़ा रूख अपनाने की बात कर रहे है....

बाइट 01 - तुलसीराम साहू(स्थानीय निवासी अमोरा) पहचान प्लेन शर्ट और कंधे में गमछा लटकाया
बाइट 02 - बी.एल.कुर्रे(जिला शिक्षा अधिकारी, महासमुंद) पहचान चश्मा और लाइनिंग वाला शर्ट

हकीमुद्दीन नासिर रिपोर्टर ईटीवी भारत महासमुंद छत्तीसगढ़ मो. 9826555052Conclusion:
Last Updated :Sep 20, 2019, 12:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details