छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Elephant Attack In Mahasamund: महासमुंद में हाथियों के हमले में एक बुजुर्ग की मौत, इलाके में खौफ का माहौल

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 8, 2023, 5:29 PM IST

Updated : Sep 8, 2023, 5:48 PM IST

Died From Elephant Attack In Mahasamund: महासमुंद के बसना वन परिक्षेत्र में हाथी के हमले में एक बुजुर्ग की मौत हो गई. बुजुर्ग मछली पकड़ने अन्य दो ग्रामीणों के साथ खेत में गया था. इस दौरान 23 हाथियों का दल उनके पास से गुजर रहा था. हाथियों को देख तीनों भागने लगे. लेकिन बुजुर्ग ज्यादा दूर तक भाग नहीं सका और हाथियों की पकड़ में आ गया. हाथियों ने पटक-पटक कर उसे मार दिया.

An old man died due to elephant attack
हाथी के हमले में बुजुर्ग की मौत

महासमुंद: जिले के बसना वन परिक्षेत्र में हाथी के हमले में एक बुजुर्ग की मौत हो गई. मछली पकड़ने गए वृद्ध को हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला. घटना की सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वन विभाग ने मृतक के परिवारवालों को 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता मुहैया कराई है. साथ ही वन विभाग की ओर से लोगों को अलर्ट किया गया है.

मछली पकड़ने गए थे तीन ग्रामीण: गुरुवार की रात 8 बजे क्षेत्र के साजापाली बिट ग्राम खुरदरहा के खेत में जाली डालकर कुछ ग्रामीण मछली निकाल रहे थे. तभी 23 हाथियों का एक झुंड वहां से गुजर रहा था. हाथियों को देख तीनों ग्रामीण भागने लगे. हालांकि रामलाल काफी वृद्ध था, वो भाग नहीं सका और हाथियों की पकड़ में आ गया. हाथियों ने रामलाल को पटक-पटक कर मार डाला. हड्डियों के टूटने के कारण वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य ग्रामीण गुरुवारू और हलेशराम जान बचाकर गांव की ओर भाग गए.

वन विभाग ने दी मृतक के परिवार को सहायता राशि:ग्रामीण गुरुवारू और हलेशराम ने पूरी घटना गांव में आकर लोगों को बताई. ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी. सूचना पाकर बसना के वन परिक्षेत्र अधिकारी एस आर निराला तुरंत मौके पर पहुंचे. घटना स्थल पर पहुंच कर हाथियों को गांव से दूर खदेड़ दिया. फिर मृतक के शव का पंचनामा कर, उसे पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मृतक के परिजनों को सहायता राशि के तौर पर 25 हजार रुपए दिए. वहीं, घटना के बाद से पूरे गांव में खौफ का माहौल है.

मृतक परिवार को सहायता के तौर पर 25 हजार रुपए दिए गए हैं. सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता भी परिवारवालों को मुहैया कराई जाएगी. हाथियों के लोकेशन की जानकारी हर दिन मुनादी के माध्यम से गांव-गांव में दी जा रही है. लोगों से जंगल की ओर न जाने की अपील की जा रही है. -एस आर निराला, अधिकारी, बसना वन परिक्षेत्र

Elephants Terror In Korba: कोरबा में हाथियों का तांडव, हाथी के हमले से एक बुजुर्ग महिला की मौत, परिजनों को वन विभाग ने दी सहायता राशि
Elephants Terror in manendragarh: हाथी दल ने ग्रामीण का तोड़ा घर, मक्के और धान की फसल की बर्बाद, वनविभाग अलर्ट
Video Viral Elephants Sleeping: गौरेला पेंड्रा मरवाही में हाथियों की मस्ती और ऐशो आराम का वीडियो वायरल, ऐसे गजराज कर रहे चिल !

वन विभाग लोगों से कर रही अपील: बता दें कि महासमुंद में साल 2016 से हाथियों की आमद शुरू हुई थी. अब तक तकरीबन हाथियों के हमले से जिले में 25 लोगों की जान जा चुकी है. हजारों लोगों की फसल बर्बाद हो चुकी है. इस बीच लगातार वन विभाग भी लोगों को देर रात घर से न निकले की अपील कर रही है. साथ ही लोगों को जंगल की ओर न जाने की हिदायत दे रही है.

Last Updated : Sep 8, 2023, 5:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details