छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Mahasamund crime news : सेल्फी ने नहीं पति ने ली पत्नी की जान, पहाड़ से धक्का देकर दी मौत

By

Published : Nov 12, 2022, 1:36 PM IST

Updated : Nov 12, 2022, 7:39 PM IST

Mahasamund crime news छत्तीसगढ़ के महासमुंद में एक युवक ने अपनी पत्नी की चरित्र संदेह में हत्या कर दी. आरोपी पत्नी और अपनी भांजी को घुमाने का झांसा देकर अपने साथ पहाड़ी वाले मंदिर में ले गया था.जहां उसने तस्वीर खींचने के बहाने पत्नी को पहाड़ी के छोर पर ले जाकर धक्का दे दिया. इस दौरान उसने पत्नी के सेल्फी लेते वक्त गिरने की बात लोगों को बताई. लेकिन पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या की है.

सेल्फी ने नहीं पति ने ली पत्नी की जान
सेल्फी ने नहीं पति ने ली पत्नी की जान

महासमुंद : 7 नवंबर को महासमुंद खल्लारी माता मंदिर के भीमखोज पहाड़ी से एक महिला की गिरकर मौत हुई (Mahasamund Khallari Mata Temple) थी.जिसमें ये कहा गया था कि महिला सेल्फी लेते वक्त पहाड़ से नीचे गिरी है. लेकिन जब पुलिस ने जांच की तो मामला कुछ और निकला. दरअसल महिला के पति ने ही उसे पहाड़ियों से धक्का देकर मारा था. पुलिस की जांच में बात स्पष्ट हुई कि कैसे पति ने पत्नी को मारने का प्लान बनाया और फिर उसे अंजाम तक पहुंचा दिया.लेकिन पुलिस की जांच में हत्या का खुलासा हो गया.

कैसे हुई वारदात :सोनू चक्रधारी नाम का युवक पत्नी चित्रलेखा के मायके महासमुंद के कुम्हारपारा में 6 नवंबर को छठी में आया था. अगले दिन 7 नवंबर की सुबह 11 बजे पत्नी चित्रलेखा और भांजी को लेकर सोनू खल्लारी मंदिर घूमने गया था. वहां से दोपहर करीब 3 बजे पत्नी के भाई वीरेंद्र को कॉल किया और बताया कि चित्रलेखा पहाड़ी से नीचे गिर गई है और नहीं मिल रही है. इस पर वीरेंद्र अपने साथी रतन चक्रधारी के साथ खल्लारी मंदिर पहुंचा.उसने देखा कि पहाड़ियों के पास उसकी बहन का शव पड़ा है. भाई की रिपोर्ट पर थाना खल्लारी में मर्ग कायम कर जांच की जा रही थी.

पुलिस ने किया खुलासा :घटना के बाद महज 4 दिनों में एसपी भोजराम पटेल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि '' मामले पर बारीकी से जांच के आदेश दिए गए थे. पुलिस टीम ने घटनास्थल की बारिकी से निरीक्षण किया. जहां घटना स्थल एवं शव निरीक्षण करने पर घटना संदेहास्पद प्रतीत होने लगा. पुलिस टीम के ने मृतिका की मौत के संबंध में मृतिका के पति और मृतिका के परिजनों से छोटी-छोटी जानकारी एकत्र कर जांच करना प्रारंभ की . साथ ही साथ जिला अस्पताल से मृतिका के मृत्यु का संक्षिप्त पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त किया. जिसमें डाक्टर ने मृतिका की मौत गिरने से पसलियोें और हड्डी टूटने से मौत होना बताया गया. सायबर सेल की टीम और थाना खल्लारी पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर घटना निरीक्षण कर मृतिका के बारे में अलग-अलग टीम गठित कर छोटी सी छोटी जानकारी, प्रेम प्रसंग और मृतिका के निजी जीवन के संबंध में जानकारी एकत्र किया गया.''

पुलिस को मिली अहम जानकारी : SP भोजराम पटेलने बताया कि 7 नवंबर को मृतिका चित्ररेखा, पति सोनूराम चक्रधारी और भांजी के साथ भीमखोज स्थित खल्लारी मंदिर में दर्शन करने गए थे. लेकिन पति और भांजी के बयान पर विरोधाभास था. मृतिका के पति ने मंदिर दर्शन कर कुछ सीढ़ी नीचे उतरना और फिर भीमखोज पहाड़ी की तरफ जाना और फिर सेल्फी फोटो खिचते समय पैर फिसल जाने से खाई में गिरकर मृत्यु हो जाना बताया गया.वहीं मृतिका की भांजी का कहना था कि चित्ररेखा के पैर में दर्द था दोबारा सीढ़ी पर जाने से उसने इंकार कर दिया.लेकिन पति ने जबरदस्ती हाथ खींचकर उसे सीढ़ियों में चढ़ाया. इन दोनों बयानों के बाद पुलिस के शक की सुई पति की तरफ घूमी.

ये भी पढ़ें- सेल्फी लेते वक्त महिला की गई जान

पति ने कबूला अपराध :पति सोनूराम चक्रधारी से बारिकी से पूछताछ की गई. जिसमें उसने सच उगला. सोनूराम ने बताया कि वो मृतिका के चरित्र पर शंका करता था. इसलिए वो पूर्वनियोजित तरीके से उसकी हत्या करने के लिए खल्लारी मंदिर लेकर गया था. 7 नवंबर को भीमखोज स्थित खल्लारी मंदिर दर्शन करने घुमाने के बहाने ले गया. फिर मंदिर दर्शन के बाद सेल्फी फोटो खिंचवाने के लिए पहाड़ के ऊपर ले जाकर धक्का दे दिया.जिससे चित्ररेखा की खाई में गिरते ही मृत्यु हो गई. कबूलनामे के बाद आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है.Mahasamund crime news

Last Updated : Nov 12, 2022, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details