छत्तीसगढ़

chhattisgarh

'बीजेपी सांसद ने मोदी और रमन को आईना दिखाया, भूपेश सरकार की तारीफ की'

By

Published : Jun 9, 2021, 6:57 PM IST

Updated : Jun 9, 2021, 7:11 PM IST

excise-minister-kawasi-lakhma
आबकारी मंत्री कवासी लखमा ()

आबकारी मंत्री कवासी लखमा (Kawasi Lakhma) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सांसद गुहाराम अजगले ने भूपेश सरकार (Bhupesh Government) के कार्यों की तारीफ की है. आबकारी मंत्री ने इसे लेकर बीजेपी पर निशाना भी साधा है.

महासमुंद: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए बलौदाबाजार जिले को 295 करोड़ रुपए के विकास कार्य की सौगात दी गई है. इसके साथ ही महासमुंद (Mahasamund) को 270 करोड़ रुपए के 258 विकास कार्यों की सौगात दी है. इस कार्यक्रम में शिरकत करने महासमुंद पहुंचे आबकारी मंत्री कवासी लखमा (Kawasi Lakhma) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी सांसद ने भूपेश सरकार के कार्यों की तारीफ की है. आबकारी मंत्री ने इसे लेकर बीजेपी पर निशाना भी साधा है.

आबकारी मंत्री कवासी लखमा

अगर संडे को पूरी दुकानें बंद रहती हैं, तो शराब की शॉप नहीं खुलेंगी: लखमा

बीजेपी सांसद ने की भूपेश सरकार की तारीफ: कवासी

आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि 'मैं लगातार स्क्रीन में देख रहा था बलौदाबाजार के मंच पर भाजपा सांसद गुहाराम अजगले मौजूद थे. जिन्होंने मंच से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ की है. महात्मा गांधी का भी नाम लिया है. कांग्रेस पार्टी का तारीफ करने वाले सांसद भाजपा में है. पूरे देश में किसानों के हित को सोचने वाला कोई मुख्यमंत्री हैं, तो वह भूपेश बघेल हैं.

धमतरी में मंत्री कवासी लखमा ने रेत उत्खनन को लेकर अधिकारी को लगाई फटकार

बीजेपी नेताओं पर बरसे कवासी लखमा

आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बीजेपी सांसद गुहाराम अजगले के बयान को लेकर कहा कि पूर्व सीएम रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय को आईना दिखाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आईना दिखाया. बीजेपी सांसद का बयान पीएम नरेंद्र मोदी और रमन सिंह के गाल पर तमाचा है.

Last Updated :Jun 9, 2021, 7:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details