छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सड़क हादसे में 18 लोग घायल, पंचायत चुनाव में वोट डालने घर आ रहे थे सभी

By

Published : Jan 27, 2020, 12:08 PM IST

पंचायत चुनाव में वोट डालने ओडिशा से गांव आ रहे ग्रामीणों से भरा एक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में 18 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को सरायपाली अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

18 injured in road accident in mahasamund
सड़क हादसा

महासमुंद: पंचायत चुनाव में वोट डालने गांव आ रहे ग्रामीण सड़क हादसे का शिकार हो गए. सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के मुरमुरी चौक के पास एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में करीब 18 लोग घायल हुए हैं. घायलों में 4 को रायपुर रेफर किया गया है. बाकि लोगों का इलाज सरायपाली अस्पताल में किया जा रहा है.

सभी घायल बसना के लमकेनी पंचायत के बेल्डीहपठार के रहने वाले बताये जा रहे हैं. जो ओडिशा में अलग-अलग ईंट भट्ठों पर काम करते हैं. लमकेनी पंचायत में मंगलवार को मतदान होना है. इसके लिए ग्रामीण गांव आ रहे थे. बताया जा रहा है कि ड्राइवर शराब के नशे में वाहन चला रहा था. जिसकी वजह से ये हादसा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details