छत्तीसगढ़

chhattisgarh

MCB: गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के जंगलों में हाथियों की दस्तक से दहशत में ग्रामीण

By

Published : Apr 10, 2023, 10:24 PM IST

एमसीबी के खड़गवां पार्क इलाके के ग्राम बेलकामार के जंगल में 2 हाथियों के दल को देखा गया है. कोरिया और मनेन्द्रगढ़ वन मण्डल में लगातार हाथियों के दस्तक से ग्रामीण दहशत में जीने को मजबूर हैं. ग्रामीणों की तरफ से एमसीबी में हाथियों के आने जाने को रोकने के लिए स्थाई नीति बनाने की मांग भी की है.

Villagers in panic due to elephants in MCB
हाथियों की दस्तक से दहशत में ग्रामीण

एमसीबी: कोरिया वन मण्डल और मनेन्द्रगढ़ वन मण्डल में लगातार हाथियों की आवाजाही जारी है. जिसके चलते इस क्षेत्र के ग्रामीण दहशत में हैं. हाथियों द्वारा फसलों के साथ मकानों को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है. जिसके कारण ग्रामीण भयभीत होकर रतजगा करने को मजबूर हैं. गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान बैकुंठपुर के ग्राम बेलकामार दो हाथियों का दल घूम रहा है. जिससे लोगों में खौफ का माहौल है.



हाथियों को रोकने के लिए स्थाई नीति की मांग: लगातार हाथियों के कोरिया में आने से कोरिया वन विभाग के अधिकारी भी परेशान हो रहे हैं. बार बार हो रही परेशानियों को देखते हुए अब, कोरिया और एमसीबी में हाथियों के प्रवेश को रोकने के लिए स्थाई नीति बनाने की मांग की जा रही है. हाथी ग्राम बेलकामार में दत्तापहाड़ के पास घूमते देखे गए हैं. हाथी खाने की तलाश में गांव की ओर आ रहे हैं. जिससे लोगों में डर और खौफ का माहौल है.

यह भी पढ़ें:एमसीबी के जंगलों में लगी आग, बिना उपकरण के आग बुझा पाना हुआ मुश्किल

मनेन्द्रगढ़ वन विभाग सतर्क: जंगलों में हाथियों की उपस्थिति से वन विभाग भी अंजान नहीं है. उनके द्वारा ग्रामीणों को जंगल की ओर ना जाने की सलाह दी जा रही है. लेकिन आलम तो यह है कि हाथियों का दल ही गांव की ओर चला आ रहा है. ऐसे में ग्रामीण क्या करें, उनकी समझ से परे है. गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान से प्रवेश करने वाले हाथियों के दल से लोगों को सुरक्षित रखने का प्रयास किया जा रहा है. हाथी दल को उनके नियमित सुरक्षित मार्ग से आगे बढ़ाने की कोशिश की जा रही है. मनेन्द्रगढ़ वन विभाग स्टाफ पूरी तरीके से तैनात और सक्रिय है. मनेन्द्रगढ़ वन विभाग द्वारा आसपास के ग्रामों में मुनादी कराई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details