छत्तीसगढ़

chhattisgarh

मनेंद्रगढ़ में बुजुर्ग की मौत के बाद प्रशासन की नींद खुली, रैन बसेरा खोला गया

By

Published : Dec 14, 2022, 11:23 PM IST

rain basera reopens हाल ही में मनेंद्रगढ़ में ठंड लगने की वजह से एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी. जिस घटना के बाद प्रशासन की नींद अब खुली है. कलेक्टर पी एस ध्रुव ने इसे गम्भीरता से लिया और बन्द पड़े रैन बसेरा को चालू कराया. दो दिन पहले रैन बसेरा के लापता होने का मामला कोतवाली तक पहुंच गया था. प्रबल स्त्री फॉउंडेशन नामक संस्था ने इसकी गुमशुदगी की शिकायत की थी. जिससे मामला गरमा गया था. एक निजी नर्सिंग होम के सामने अज्ञात व्यक्ति की मौत को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे. mcb news update

rain basera reopens
फिर से खुला रैन बसेरा

फिर से खुला रैन बसेरा

एमसीबी:rain basera reopensदरअसल शहर के बाहर से आने वाले लोगों के लिये मनेंद्रगढ़ के हाईस्कूल मैदान के पास जनपद पंचायत द्वारा रैन बसेरा बनवाया गया था. जिसका कोई उपयोग नहीं हो रहा था. यहां ताला लटक रहा था. एक बुजुर्ग की मौत के बाद प्रशासन हरकत में आया. जिसके बाद जनपद पंचायत के इस भवन में रैन बसेरा संचालित करने की जिम्मेदारी नगरपालिका को दे दी गई है. mcb news update

यह भी पढ़ें: कोरिया में कोल इंडिया के श्रमिक संगठनो का प्रदर्शन, वेतन समझौते को लागु करने की मांग

रैन बसेरा में कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई: रैन बसेरों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.नगर पालिका ने रुकने की व्यवस्था करने के साथ ही अलाव की भी व्यवस्था की है. शाम पांच से सुबह सात बजे तक यहां कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। इससे बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन में रात गुजारने वालो को राहत मिलेगी. कुछ दिन पहले मनेंद्रगढ़ में ठंड लगने की वजह से एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी. इस मामले ने लगातार तूल पकड़ रखा खथा. जिले में इसे लेकर सियासत भी शुरू हो गई थी. अब रैन बसेरों के दोबारा शुरू होने से लोगों ने राहत की सांस ली है. रैन बसेरों से राहगीरों को ज्यादा राहत मिलेगी जो ठंड के दिनों में बाहर रहने को मजबूर हैं. या सफर करने को मजबूर हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details