छत्तीसगढ़

chhattisgarh

विधायक विनय जायसवाल ने कालाबाजारी रोकने के लिए अधिकारियों की ली बैठक

By

Published : Apr 26, 2021, 5:45 PM IST

Updated : Apr 26, 2021, 6:22 PM IST

कोरिया में कोरोना संक्रमण (Corona infection in Koriya) की रफ्तार रूकने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन औसतन 350 कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. जिले में कोरोना मरीजों के मिलने की रफ्तार को देखते हुए विधायक विनय जायसवाल (MLA Vinay Jaiswal) ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान जिले में खाद्य सामग्रियों की कालाबाजारी रोकने समेत चिरमिरी कोविड केयर सेंटर में जरूरी उपकरणों की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए.

MLA Vinay Jaiswal take a metting with officier
विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने अधिकारियों की बैठक ली

कोरिया:कोविड केयर सेंटर चिरमिरी के संचालन को लेकर कुरासिया स्थित एसईसीएल अस्पताल में विधायक विनय जायसवाल ने अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में विधायक ने कोविड केयर सेंटर के संचालन के लिए सभी जरूरी उपकरणों को ठीक रखने को कहा. साथ ही हर परिस्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए. विधायक ने अधिकारियों को इस बात की भी कड़ी हिदायत दी कि किसी भी हाल में छोटी सी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बैठक में महापौर कंचन जायसवाल, नयाब तहसीलदार चिरमिरी विभोर यादव, थाना प्रभारी चिरमिरी अश्वनी सिंह, सीएमओ रीजनल अस्पताल कुरासिया राजीव दुबे, बीएमओ एस कुजूर, स्वच्छता प्रभारी उमेश तिवारी समेत अनेक लोग उपस्थित थे.

विधायक विनय जायसवाल ने अधिकारियों की बैठक ली

देश के कई बड़े राज्यों को 'सांसें' दे रहा छत्तीसगढ़, दिन-रात हो रहा ऑक्सीजन प्रोडक्शन

महामारी से बचने अपने घरों में रहें

बैठक में विधायक विनय जायसवाल ने शहरवासियों से इस भीषण महामारी से बचने के लिए अपने घरों में रहने की सलाह दी. विधायक ने कहा कि अगर किसी को किसी प्रकार के लक्षण की मिले तो तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर कोरोना टेस्ट कराएं. एक घंटे चली बैठक में विधायक जायसवाल ने कोविड से बचाव के सभी सुरक्षा उपकरणों की व्यवस्था कर जल्द से जल्द सुचारू करने के निर्देश दिए.

सरकार सुनिश्चित करे कि ऑक्सीजन की कमी से किसी की न हो मौत: हाईकोर्ट

सामान की कालाबाजारी करने वालों पर करें कार्रवाई

बैठक में उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों को विधायक ने कड़ी हिदायत दी कि इस भीषण महामारी में खाद्य सामग्री, फल-सब्जी और अन्य चीजों की कालाबाजारी पर लगाम लगाया जाए. जो लोग इन सामान पर मनमाना मूल्य लगा कर बेच रहे हैं. उनके खिलाफ बिना किसी झिझक कड़ी कार्रवाई करें. महामारी में कोई भी लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Last Updated : Apr 26, 2021, 6:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details