छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कोरिया: जवान के मकान को तोड़ गौठान निर्माण करने की तैयारी

By

Published : Jul 22, 2020, 8:19 PM IST

कोरिया जिले में एक अजीब मामला सामने आया है. दरअसल कोरिया जिला प्रशासन और पंचायत के प्रतिनिधि देश की रक्षा के लिए जम्मू में तैनात जवान के पक्के मकान को तोड़कर गौठान का निर्माण करने पर अड़े हुए हैं. इससे जवान का परिवार काफी परेशान है.

koriya administration is preparing to build Gauthan by breaking the jawan house
कोरिया में जवान के मकान को तोड़कर गौठान निर्माण करने की तैयारी

कोरिया: गौठान का निर्माण छतीसगढ़ सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है. छत्तीसगढ़ सरकार गांव में यहां-वहां घूमने वाले मवेशियों के लिए गौठान का निर्माण कर रही है, लेकिन कोरिया जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां जिला प्रशासन और पंचायत के प्रतिनिधि देश की रक्षा के लिए जम्मू में तैनात जवान के बने हुए पक्के मकान को तोड़कर गौठान का निर्माण करने पर अड़े हुए हैं.

कोरिया में जवान के मकान को तोड़कर गौठान निर्माण करने की तैयारी

मामला मनेन्द्रगढ़ ब्लॉक के छिपछिपी ग्राम पंचायत का है, जहां रहने वाले धर्मजीत सिंह जम्मू कश्मीर के बार्डर की सुरक्षा में सात साल से तैनात हैं. इधर, पालन-पोषण के एवज में जवान के नाना ने छिपछिपी गांव में धर्मजीत सिंह को जमीन दी है, जिसपर धर्मजीत सिंह का परिवार रह रहा है. जमीन का धर्मजीत सिंह के पास सभी दस्तावेज भी हैं. जानकारी के मुताबिक दो साल पहले ही धर्मजीत सिंह को दो एकड़ मिली थी, जिसपर एक पक्का मकान बनाया था, जिसमें अभी धर्मजीत सिंह की पत्नी दीप्ति सिंह रहती है. अब उस घर को तोड़ पंचायत प्रतिनिधि वहां गौठान बनाना चाह रहे हैं.

भाजपा नेता ने गौठान निर्माण पर खड़े किए सवाल

इस मुद्दे पर जवान के भाई जलजीत सिंह का कहना है कि पंचायत के कुछ लोग धर्मजीत के गांव में रहने वाले परिवार से रंजिश रखते हैं, जिसके कारण ही उस जमीन पर बने पक्के मकान को तोड़कर गौठान का निर्माण करना चाह रहे हैं. जलजीत सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले ही तहसीलदार के साथ प्रशासन की टीम गांव पहुंचे थे, जिन्होंने जमीन की बाउंड्री में लगे खम्बे और जाली को निकलवा दिया. साथ ही कुछ दिन बाद मकान तोड़ने की बात कहकर चले गए. इससे परिवार के लोग काफी परेशान हैं. वहीं भाजपा नेता ने इस मुद्दे पर कई सवाल खड़े किए हैं.

पढ़ें:कोरबा : कुम्हारों का आरोप, प्रशासन और खनिज विभाग के अफसर कर रहे परेशान

वहीं इस पूरे मामले में मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल ने जांच कराने की बात कही है. साथ ही साफ कहा है कि जब तक जवान के घर के बदले उन्हें दूसरी जगह आवंटित नहीं होती तब तक उनके मकान को तोड़कर गौठान का निर्माण नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details