छत्तीसगढ़

chhattisgarh

यहां एमपी से छत्तीसगढ़ आते हैं लोग पेट्रोल-डीजल भरवाने, जानिए क्या है वजह

By

Published : Nov 6, 2021, 4:01 PM IST

Updated : Nov 6, 2021, 4:59 PM IST

पेट्रोल-डीजल के दाम (Price of petrol and diesel) को लेकर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में सियासत (Politics) चरम पर है. वहीं केंन्द्र सरकार (Central government) द्वारा वैट टैक्स (VAT tax) में कमी करने के बाद पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) के अनूपपुर (Anuppur) जिले में पेट्रोल 110.27 रुपये, डीजल 93.58 रुपए है. वहीं कोरिया (Koriya) जिले में पेट्रोल 103 रूपए, डीजल 94.93 रूपए बताए जा रहे हैं. यही कारण है कि लोग एक राज्य से दूसरे राज्य पेट्रोल डीजल (Petrol desol) भरवाने जाने को मजबूर हैं.

People come to Chhattisgarh from MP to fill petrol and diesel
एमपी से छत्तीसगढ़ आते हैं लोग पेट्रोल-डीजल भरवाने

कोरियाःपिछले कई दिनों से लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोत्तरी (Price of petrol and diesel) से आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. साथ ही सार्वजनिक परिवहन पर भी मंहगाई का बोझ बढ़ा है. इधर, ईंधन तेलों की कीमतों ने लोंगों की कमर तोड़ रखी है. हालांकि केन्द्र सरकार (Central government)की ओर से फिलहाल पेट्रोल और डीज़ल में वैट कम किए जाने से थोड़ी राहत मिली है. लेकिन इस राहत में भी सियासत हावी हो रही है.

पेट्रोल डीजल पर राजनीति

22 राज्यों ने पेट्रोल और डीजल पर वैट घटाया, पढ़ें सबसे ज्यादा कहां घटे दाम

एक राज्य से दूसरे राज्य पेट्रोल भरवाने जा रहे लोग

बता दें कि बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों के हालात ये हैं कि जिले मेें पेट्रोल 104.89 पैसे प्रति लीटर है, तो वहीं, डीजल के दाम 96.04 पैसे प्रति लीटर हो गया है. बीते एक माह से फिर से दामों में लगातार इजाफा होने से आमजनमानस परेशान थे, जिसे देखते हुए केंद्र सरकार ने दिवाली के दिन आम लोगों को राहत देते हुए दाम में कटौती है. दरअसल, केंन्द्र सरकार के द्वारा वैट टैक्स (VAT tax)में कमी करने के बाद पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) के अनूपपुर (Anuppur) जिले में पेट्रोल 110.27 रुपये, डीजल 93.58 रुपए है. वहीं कोरिया (Koriya) जिले में पेट्रोल 103 रूपए, डीजल 94.93 रूपए बताए जा रहे हैं. यही कारण है कि लोग एक राज्य से दूसरे राज्य पेट्रोल डीजल (Petrol desol) भरवाने जाने को मजबूर हैं.

पेट्रोेल-डीजल के दाम को लोकर सियासी घमासान जारी

पेट्रोल-डीजल के कीमत को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) द्वारा केंद्र पर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Dharamlal Kaushik) ने बयान दिया कहा मुख्यमंत्री को अब केंद्र पर आरोप लगाना बंद करना चाहिए. क्योंकि अपनी जवाबदारी से राज्य सरकार बचना चाहती हैं. वहीं, प्रधानमंत्री ने वेट कम कर पूरे देश को दिपावली (Dipawali) के तोहफे के रूप में बड़ी सौगात दी है. अब बारी राज्य सरकार की है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार को अब कितना टैक्स और वेट कम करना है. इसकी घोषणा करनी चाहिए, जिससे छत्तीसगढ़ के डीजल-पेट्रोल के उपभोक्ताओं को राहत मिल सके.

बघेल सरकार के खिलाफ भाजयुमों करेगी प्रदर्शन

बता दें कि पेट्रोल-डीजल के कीमत को लेकर सियासत भी चरम पर है. केंद्र सरकार के एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद भाजयुमो ने राज्य में वैट घटाए जाने की मांग रखी है. ऐसे में प्रदेश सरकार द्वारा वैट में कमी नहीं करने पर आज प्रदेश के अलग अलग पेट्रोल पंप में भाजयुमो कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे. साथ ही मांग पूरी न होने तक भाजयुमो ने प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है. बता दें कि कोरेाना महामारी और लॉकडाउन में बढ़ रहे दामों से आमजन में आक्रोश व्याप्त है. लोगों का कहना है कि इस दौर में भी पेट्रोल-डीजल के दाम बेलगाम हो रहे हैं. ऐसे में सरकार आखिर कर क्या रही है?

Last Updated : Nov 6, 2021, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details