छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कोरिया में हाथियों का उत्पात : दो मकान तोड़े एक को घायल किया, 15 किसानों की फसलें उजाड़ दीं

By

Published : Sep 21, 2021, 12:43 PM IST

injured in elephant attack

कोरिया के लोगों को आयेदिन हाथियों के उत्पात का सामना करना पड़ता है. एक बार फिर से बीते सोमवार को हाथियों के दल ने कोरिया में दो मकान तोड़ दिये जबकि एक व्यक्ति पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और 15 लोगों के खेतों की फसलें बर्बाद कर दीं.

कोरिया :कोरिया के लोगों को आयेदिन हाथियों के उत्पात (hordes of elephants) का सामना करना पड़ता है. एक बार फिर से बीते सोमवार को हाथियों के दल ने कोरिया में दो मकान तोड़ दिये, एक व्यक्ति पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और 15 लोगों के खेतों की फसलें बर्बाद कर दीं.

जानकारी के अनुसार हाथियों के दल ने कटकोना निवासी मान सिंह को घायल कर दिया. उनका प्राथमिक उपचार स्वास्थ्य केंद्र खड़गवां में कराया गया. इसके बाद वहां से रेफर किये जाने के बाद जिला हॉस्पिटल बैकुंठपुर में उपचार कराया जा रहा है. खड़गवां वनपरिक्षेत्र के अधिकारी अर्जुन सिंह ने उन्हें उपचार के लिए 10,000 रुपये दिये थे. जबकि हाथियों के दल ने दो मकान को तोड़ने के साथ ही 15 किसानों की फसलें भी नष्ट कर दी थीं.

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हाथियों के दल ने कोरिया वन मंडल बैकुंठपुर पसान रेंज अमझर से कोरिया वन मंडल बैकुंठपुर वन परिक्षेत्र खड़गवां के ग्राम जरौंधा , अंधियारी बहरा, भुजबल डांड, कारीछापर ,कटकोना । वन परिक्षेत्र खड़गवां बीट देवा डांड के कक्ष क्र.623 में विचरण कर रहे हैं। जाने की संभावना - बेलकामार, कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज के पिपरिया। वन परिक्षेत्र खड़गवां के कर्मचारियों के द्वारा रात्रि में हाथियों की सतत निगरानी की गई एवं ग्रामीणों को जंगल न जाने की और हाथियों से दूरी बनाए रखने की समझाईस दी जा रही है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details