छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Elephants Group Terror In Koriya: कोरिया में हाथियों का उत्पात, कई घरों को तोड़ा, बाल बाल बची लोगों की जान

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 2, 2023, 4:27 PM IST

Elephants Group Terror In Koriya: कोरिया में हाथियों के दल की दस्तक से लोगों में खौफ देखने को मिल रहा है. हाथियों के दल ने गुरुवार रात दो घरों में तोड़फोड़ की. वन विभाग की सतर्कता के कारण कई लोगों की जान बच गई. फिलहाल हाथियों को लेकर वन विभाग भी अलर्ट है. वन विभाग लगातार हाथियों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है.

elephant troop in koriya
कोरिया में हाथियों का उत्पात

कोरिया में हाथियों का उत्पात

कोरिया: कोरिया में हाथियों के दल ने दो ग्रामीणों के घरों में तोड़फोड़ की. इस दौरान घबराकर परिवार के सभी सदस्य चिल्लाने लगे. घरवालों की आवाज सुनकर वन अमले ने किसी तरह घर के 10 सदस्यों को घर से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर भेजा. वन अमले की सूझबूझ के कारण हाथियों से परिवार के लोगों की जान बच गई.

अमृतधारा में हाथियों का उत्पात: दरअसल, ये पूरा वाकया जिले के अमृतधारा क्षेत्र का है. अमृतधारा में वन अमले की सूझबूझ से 10 ग्रामीणों को सुरक्षित उनके घरों से बाहर निकाल कर रात में अमृतधारा स्थित रेस्ट हाउस में रखा. बताया जा रहा है कि बुधवार की दरम्यानी रात हाथियों के दल ने शिवगढ़ में दस्तक दी. दल ने 2 सगे भाईयों सुकाल सिंह और सुखलाल सिंह के घरों पर हमला बोला. हाथियों ने दोनों के घरों को तोड़ दिया. हाथियों के उत्पात से इलाके में हड़कंप मच गया.

दो भाईयों के घरों पर बोला हमला:सबसे पहले हाथियों के दल ने ग्रामीण सुकाल सिंह के घर में तोड़फोड़ की. घर में रखा महुआ सहित अन्य अनाज हाथी खा गए. इसके अलावा आधार कार्ड और राशन कार्ड जैसे जरुरी दस्तावेजों को भी हाथियों ने खा लिया. हाथियों ने सुखलाल के घर में तोड़फोड़ की. फिर उसके खेत में लगे मक्के की फसल को हाथियों ने नुकसान पहुंचाया. हाथियों की चिंघाड़ सुनकर घर के अंदर मौजूद परिवार सहम गए. सभी चिल्लाने लगे.

सूचना मिलने पर रात में ही टीम मौके पर पहुंच गई. प्रभावित ग्रामीणों के ग्राम पंचायत, स्कूल और आंगनबाड़ी सहित दूसरे सुरक्षित स्थानों पर रहने की व्यवस्था कराई गई. ग्रामीणों को खाने-पीने की सुविधा उपलब्ध कराई गई. वहीं ग्रामीणों की सहायता से हाथियों को भगाने का प्रयास किया गया. हाथी कोरिया जिले के दामुज नगर जंगल की और चले गए. -वन विभाग

Elephants Terror In Korba: कोरबा में हाथियों का तांडव, हाथी के हमले से एक बुजुर्ग महिला की मौत, परिजनों को वन विभाग ने दी सहायता राशि
Elephants Terror in manendragarh: हाथी दल ने ग्रामीण का तोड़ा घर, मक्के और धान की फसल की बर्बाद, वनविभाग अलर्ट
Video Viral Elephants Sleeping: गौरेला पेंड्रा मरवाही में हाथियों की मस्ती और ऐशो आराम का वीडियो वायरल, ऐसे गजराज कर रहे चिल !

हाथियों की गतिविधियों पर वन विभाग अलर्ट: हाथियों के उत्पात पर वन विभाग नजर बनाए हुए है. लगातार वन विभाग लोगों को हाथियों के रहवास के क्षेत्र में जाने से रोक रहा है. वन विभाग की तरफ से ग्रामीणों को मदद मुहैया कराई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details