छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कोरिया में भाजयुमो ने सीएम और वन मंत्री के खिलाफ किया प्रदर्शन

By

Published : Oct 7, 2021, 8:36 PM IST

Updated : Oct 7, 2021, 10:54 PM IST

पुतला दहन

कवर्धा हिंसा को लेकर मनेंद्रगढ़ में बीजेपी कार्यकर्ता (BJP Workers) और युवा मोर्चा ने सीएम बघेल ( CM Baghel ) और वन मंत्री मोहम्मद अकबर (Forest Minister Mohammad Akbar) के खिलाफ पूतला फूंका है.

कोरिया: कवर्धा हिंसा (Kawardha Violence) को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं (BJP Workers) ने जमकर नारे बाजी और विरोध प्रदर्शन किया. मनेन्द्रगढ़ गांधी चौक पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( Chief Minister Bhupesh Baghel) और वन मंत्री मोहम्मद अकबर (Forest Minister Mohammad Akbar) का पुतला फूंका. इस दौरान कार्यकर्ता और पुलिस के बीच पुतले को लेकर काफी खींचतान भी हुई.

कोरिया में भाजयुमो ने सीएम और वन मंत्री के खिलाफ किया प्रदर्शन

बालोद में NSUI ने पीएम मोदी और सीएम योगी का पुतला फूंका

कवर्धा हिंसा को लेकर मनेंद्रगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. भाजपाइयों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और वन मंत्री मोहम्मद अकबर का पुतला फूंक कर विरोध जताया. भाजपा नेताओं ने कहा कि एक तरफ प्रदेश में अशांति का वातावरण है तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश के मुखिया उत्तर प्रदेश की राजनीतिक सियासत में रमे हुए दिखाई पड़ रहे हैं. वो गांधी परिवार को खुश करने में लगे है.

इससे साफ है कि प्रदेश की सरकार को छत्तीसगढ़ की शांति व्यवस्था से कोई लेना देना नहीं है . कवर्धा की घटना के बाद राजनीति माहौल गर्म है अब देखना यह होगा कि यह मुद्दा कब शांत होता है ?

Last Updated :Oct 7, 2021, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details