छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कोरिया जिला अस्पताल में भेदभाव का किसने लगाए आरोप ?

By

Published : Jun 24, 2022, 4:21 PM IST

कोरिया जिला अस्पताल (Koriya District Hospital) में इन दिनों अव्यवस्थाओं के साथ डॉक्टरों की कमी देखी जा रही है. डॉक्टर नहीं होने से मरीज भटक रहे हैं. ऐसे में व्यापारी संघ के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने व्यवस्था सही करने के लिए कलेक्टर से गुहार लगाई है.

Koriya Save Forum Trade Association
कोरिया जिला अस्पताल में भेदभाव का किसने लगाए आरोप

कोरिया : कोरिया बचाओ मंच व्यापार संघ (Koriya Save Forum Trade Association) एवं शहर के वरिष्ठ नागरिकों ने चिकित्सक भर्ती प्रक्रिया के दौरान जिला चिकित्सालय कोरिया में एक भी चिकित्सकों की नियुक्ति नहीं होने के विरोध में कलेक्टर (koriya collector kuldeep sharma) को ज्ञापन सौंपा है. आपको बता दें कि 3 वर्षों के बाद भी अब तक जिला चिकित्सालय में शिशु रोग विशेषज्ञ की पदस्थापना जिला चिकित्सालय में नहीं हो पाई है. साथ ही जो चिकित्सक जिला चिकित्सालय में कार्य कर रहे थे. चिकित्सक की पदस्थापना दूसरे जगह कर दी गई जिससे शहर में काफी रोष और विरोध देखने को मिल रहा है.

कोरिया जिला अस्पताल में भेदभाव का किसने लगाए आरोप

क्यों है व्यापारियों में गुस्सा :आपको बता दें कि पूर्व में भी पैकरा डॉक्टर का ट्रांसफर सूरजपुर जिले में कर दिया गया (Lack of facilities in Koriya District Hospital) था. उनके स्थान पर आज तक कोई और डॉक्टर की पदस्थापना नहीं की गई. लगभग 3 माह से नि:शुल्क अपनी सेवा दे रहे भास्कर दत्त मिश्रा जो कि एक अच्छे शिशु रोग विशेषज्ञ हैं उनका भी ट्रांसफर बड़ा बाजार कर दिया गया. इस तरह देखने को मिल रहा है कि जिला चिकित्सालय को लेकर काफी पक्षपात एवं भेदभाव देखने को मिल रहा है.

किसने दिया ज्ञापन :इस संबंध में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शैलेश शिवहरे (Former Municipal President Shailesh Shivhare) ने कोरिया कलेक्टर से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि "कोरिया जिले के साथ पक्षपात और भेदभाव काफी समय से किया जा रहा है. कोई भी छोटी बीमारी हो या बड़ा हादसा सारे मरीजों को जिला अस्पताल ही भेजा जाता है. जब जिला अस्पताल में डॉक्टर ही नहीं होंगे तो उनका इलाज कैसे होगा. साथ ही कई सारी समस्याएं जिला चिकित्सालय में देखने को मिलती हैं. प्रशासन मौन है जनता परेशान है. सुनने वाला कोई नहीं . कुछ दिनों के बाद यदि मुख्यमंत्री का कोरिया दौरा होगा तो वे सारी जानकारी मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details