छत्तीसगढ़

chhattisgarh

एमसीबी में एसीबी की पहली कार्रवाई, लेखापाल रिश्वत लेते गिरफ्तार

By

Published : Sep 27, 2022, 7:52 AM IST

ACB first action in new district MCB

ACB first action in new district MCB: नवीन जिला एमसीबी में एसीबी की पहला छापामार कार्रवाई हुई. एसीबी यूनिट अंबिकापुर की टीम ने खड़गवां के महिला बाल विकास विभाग में कार्यरत लेखापाल रविशंकर खलखो को 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा.ACB action in Manendragarh

कोरिया: केसर बानो ने एसीबी अंबिकापुर में शिकायत की थी. उनकी शिकायत पर एसीबी ने कार्रवाई की है. शिकायत में बताया गया था कि महिला स्वसहायता समूह के द्वारा रेडी टू ईट सामग्री का निर्माण और वितरण का काम किया गया था. बिल पास कराने के एवज में कार्यालय परियोजना अधिकारी बाल विकास सेवा परियोजना के रविशंकर खलखो द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है. Ravi Shankar Khalkho of Child Development Services

Raipur crime news : फर्जी दस्तावेज बनाकर धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार

रवि शंकर खलखो को सोमवार को रिश्वत की रकम में से 50 हजार रुपये कार्यालय में देते हुए रंगे हाथ एसीबी की टीम ने पकड़ा. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और न्यायायल में पेश किया गया है. chhattisgarh news



ABOUT THE AUTHOR

...view details