छत्तीसगढ़

chhattisgarh

टोनही बताकर महिला से मारपीट, अस्पताल में भर्ती पीड़िता

By

Published : Sep 9, 2020, 1:35 AM IST

पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड में एक महिला को टोनही बताकर उसके साथ मारपीट की गई है. पीड़ित महिला ने मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Woman assaulted in Korba
टोनही बताकर महिला से मारपीट

कोरबा: जिले के पोंडी उपरोड़ा विकासखंड में एक महिला को टोनही बताकर उसे प्रताड़ित किया गया और उसके साथ मारपीट भी की गई. कोरबी के बाजार मोहल्ले में रहने वाले शरद कुमार चक्रवर्ती की पत्नी रामकली नेताम के साथ बीते 3 सितंबर को स्थानीय टेलर्स की दुकान चलाने वाले कृष्णा रजक, उसकी पत्नी विजया रजक और बेटी रानी रजक ने बीच रास्ते में टोनही कहकर गंदी गंदी गाली दी. इसके बाद महिला के साथ मारपीट भी की.

टोनही बताकर महिला से मारपीट

स्थानीय लोगों ने दोनों पक्षों में आपसी समझौता कराया. लेकिन अगले दिन 4 सितंबर को कृष्णा रजक कोरबी चौकी में शरद कुमार चक्रवर्ती और उसकी पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने गए हुए थे. जिसकी जानकारी लगते ही शरद कुमार चक्रवर्ती और उसकी पत्नी रामकली नेताम ने कोरबा के अजाक थाने में मामले की शिकायत 5 सितंबर को कराई. लेकिन अभी तक अजाक थाना आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज नहीं की है.

सावधान: कोरबा के SP का भी बन गया फर्जी फेसबुक आईडी, पैसे मांगने के आ रहे मैसेज

डंडे से की पिटाई

बकरी चराने के बाद पीड़िता अपने घर वापस जा रही थी. इस दौरान रास्ते में कृष्णा रजक, उसकी पत्नी और बेटी ने डंडे से उसे पीटा. पीड़िता ने कृष्णा रजक और उसके परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कृष्णा रजक और उसके परिवार ने मोहल्ले में सबके सामने टोनही कहा और गाली गलौज भी की. बाद में मेरे साथ मारपीट करने लगे. रामकली ने पुलिस से कष्णा और उसके परिवार के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. फिलहाल पीड़ित महिला का इलाज कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details