छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Korba News: कोरबा में पुलिस खोज रही न्यूज एंकर का कंकाल !

By

Published : May 30, 2023, 2:07 PM IST

Updated : May 30, 2023, 6:25 PM IST

कोरबा में मंगलवार को न्यूज एंकर के कंकाल को तलाशने की खबर मिलते ही पूरे छत्तीसगढ़ में सनसनी फैल गई है. इसकी वजह भी बड़ी है. क्योंकि जिस न्यूज एंकर के कंकाल को पुलिस जी जान लगाकर खोज रही है, वह पिछले 5 साल से लापता है. हालांकि पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी कहने से बच रही है.

korba darri highway
कोरबा में कंकाल मिलने की खबर

कोरबा में कंकार मिलने की खबर

कोरबा:कुसमुंडा थाना क्षेत्र से 2018 में लापता हुई न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना के केस में पुलिस के हाथ बड़े सबूत लगे हैं. शक के आधार पर उठाए गए जिम संचालक ने सलमा के मर्डर होने का खुलासा किया. साथ ही शव को कोरबा दर्री मेन रोड पर नहर किनारे दफनाने की भी बात बताई. उसकी निशानदेही पर मंगलवार को पुलिस जेसीबी लेकर कोरबा दर्री मेन रोड पहुंची. संदेह वाली जगहों की खोदाई करते हुए पुलिस न्यूज एंकर का कंकाल खोज रही है. फिलहाल पुलिस की ओर से जांच पूरी होने के बाद ही जानकारी देने की बात कही जा रही है.

जिम संचालक ने उठाया राज से पर्दा:स्थानीय न्यूज चैनल में एंकर सलमा सुल्ताना (27 साल) 2018 से लापता हैं. कुसमुंडा थाना क्षेत्र निवासी सलमा को तलाशने की तमाम कोशिशें हुईं, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला. पुलिस को कुछ इनपुट मिले, जिसके आधार पर इलाके के एक जिम संचालक को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में जिम संचालक ने सलमा का मर्डर करने और लाश को कोरबा दर्री मेन रोड पर नहर किनारे दफनाने की बात कबूल की. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. सूत्रों के मुताबिक आरोपी के कबूलनामे के बाद पुलिस ने सलमा के भाई को थाने में बुलाया.

"क्षेत्र से लापता एक युवती के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है, जिसके आधार पर ही सड़क किनारे की भूमि को खोदा जा रहा है. जांच पूरी हो जाने के बाद ही मामले पर कुछ कहा जा सकेगा" - रॉबिंसन गुड़िया, सीएसपी, दर्री

जंगल में कंकाल, बाल और पर्स का क्या है राज ?
बिलासपुर में मिला नरकंकाल, जांच में जुटी फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम
Murder of Girlfriend in Korba: भूत ने खोला हत्या का राज! कोरबा में प्रेमी ने प्रेमिका का किया था मर्डर


जहां दफनाया था शव, वहां का बदल चुका भूगोल:कोरबा दर्री मेन रोड पर बाईं ओर से नहर गुजरी है. नहर के पास की झाड़ियों में ही शव दफनाने की बात आई है. लेकिन दिक्कत ये हैं कि दर्री कोरबा रोड का पिछले दो तीन साल के दौरान विस्तार किया गया है. सड़क को 2 लेन से 4 लेन बना दिया गया है. सड़क किनारे काफी मलबा डंप किया गया था. जिस स्थान पर पुलिस खोदाई करा रही है, उसका भूगोल पिछले कुछ साल में बदल गया है, जिसकी वजह से जांच में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. मौके पर दर्री सीएसपी राॅबिंसन गुड़िया, कुसमुंडा थाना प्रभारी केके वर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद हैं. कंकाल की सूचना पर लोगों की भीड़ भी जुट गई है.

Last Updated : May 30, 2023, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details