छत्तीसगढ़

chhattisgarh

पति ने डंडे से पीट-पीटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, 2 दिन तक रिश्तेदारों के पहुंचने का करता रहा इंतजार

By

Published : May 2, 2019, 11:28 PM IST

महिला ने पति को फटकार लगाई. इस पर मोहनलाल नाराज हो गया. उसने घर के आंगन में पत्नी की बेरहमी से डंडे से पिटाई कर दी. अगले दिन सोमवार सुबह मोहनलाल की नींद खुली और उसने पत्नी श्याम को मृत पाया.

पति ने डंडे से पीट-पीटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट

कोरबा: शराब के नशे में रुपए को लेकर हुए विवाद में पहाड़ी कोरवा ने पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद पड़ोसियों को मामले की जानकारी दी. इसके बाद आरोपी पत्नी की अंतिम संस्कार के लिए दो दिन तक रिश्तेदारों के पहुंचने का इंतजार करता रहा. इस बीच पुलिस ने सूचना पर पति को गिरफ्तार किया है.

पति ने डंडे से पीट-पीटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट

घटना बालकोनगर थाने क्षेत्र में अजगरबहार से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर जंगल के बीच स्थित ग्राम छातासरई की है. पुलिस ने बताया कि बीते रविवार की शाम पहाड़ी कोरवा मोहनलाल अपनी पत्नी श्यामबाई के साथ जंगल की ओर से घर लौटा. दोनों ही शराब की नशे में थे. रात करीब 8 बजे श्यामबाई ने मोहनलाल पर कच्ची शराब को बेचकर पैसे इधर उधर खर्च करने का आरोप लगाया.

सिर में गंभीर चोटे से मौत
महिला ने पति को फटकार लगाई. इस पर मोहनलाल नाराज हो गया. उसने घर के आंगन में पत्नी की बेरहमी से डंडे से पिटाई कर दी. महिला के सिर में गंभीर चोटें आई. नशे में धुत मारपीट करने के नाद मोहनलाल आंगन में ही सो गया. अगले दिन सोमवार सुबह मोहनलाल की नींद खुली और उसने पत्नी श्याम को मृत पाया.

भाई के जरिए मृतका के मायके में दी सूचना
इसकी सूचना उसने पड़ोस में रहने वालों को दी. अपने भाई के जरिए श्यामबाई के मायके फुटहामुड़ा में उसकी मौत की सूचना भेजी. श्यामबाई के भाई ने बहन का अंतिम संस्कार मंगलवार को करने के लिए कहा और छातासरई पहुंच गया. बहन के शरीर पर चोट और गांव वालों से बातचीत होने पर उसे हत्या का पता चला. उसने बालकोनगर थाने में FIR दर्ज कराई और मंगलवार को पुलिस मौके पर पहुंची. पंचानाम के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details