छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ट्रांसफर के बाद पूर्व SP अभिषेक मीणा की कांग्रेस ने की EOW से शिकायत

By

Published : Sep 27, 2021, 9:46 PM IST

sp meena

कोरबा कांग्रेस कमेटी ने पूर्व एसपी अभिषेक मीणा (Former SP Abhishek Meena) के खिलाफ राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ( EOW ) को शिकायत भेजी है. इसके लगभग 3 महीने बाद 27 सितंबर को प्रेस विज्ञप्ति मीडिया को उपलब्ध की गई है.

कोरबा:जुलाई 2021 के पहले सप्ताह में कोरबा के पूर्व एसपी अभिषेक मीणा (SP Abhishek Meena) का रायगढ़ तबादला कर दिया जाता है. 24 जुलाई को उनके विरुद्ध जिला कांग्रेस कमेटी (District Congress Committee) शहर की तरफ राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) को शिकायत प्रेषित की जाती है. इसके लगभग 3 महीने बाद 27 सितंबर को प्रेस विज्ञप्ति मीडिया को उपलब्ध की गई है. जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा की अध्यक्ष सपना चौहान (Sapna Chauhan) ने 3 पन्नों में 13 बिंदुओं के तहत शिकायत की है. सार यह है कि जिले में कोयला, कबाड़ और डीजल के अवैध कारोबार से पूर्व एसपी ने गाढ़ी कमाई की है और उनके पास आय से अधिक संपत्ति है.

शिकायत में इन बातों का उल्लेख

EOW को प्रेषित कांग्रेस की जिला अध्यक्ष सपना चौहान की तरफ से 3 पन्नों का भारी-भरकम पुलिंदा भेजा गया है. 3 पन्नों की शिकायत में 13 अलग-अलग बिंदुओं में उल्लेख किया गया है.

  • एसईसीएल की खदानों में डीजल चोरी पूर्व एसपी अभिषेक मीणा के कार्यकाल में चरम पर थी.
  • सालों से बंद कबाड़ का धंधा भी चालू हुआ
  • सट्टा, जुआ और कई तरह के अवैध कारोबार इन्हीं के कार्यकाल में पनपने लगे.
  • लोगों से अवैध उगाही जमीन खाली कराने के नाम पर पैसे वसूलने.
  • देसी, विदेशी शराब का अवैध कारोबार हो या फिर संगठन संस्थानों पर अज्ञात व्यक्तियों के नाम से झूठी शिकायत कराकर ब्लैक मेलिंग, रेत खदानों से अवैध रेत उत्खनन

यह सब पूर्व एसपी के कार्यकाल में चरम पर रहे. जिससे अवैध तौर पर मोटी कमाई की गई है. ईओडब्ल्यू को प्रेषित शिकायत में उल्लेख किया गया है कि सभी तथ्यों को प्रकाश में रखते हुए अपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और उनके संरक्षण देने के साथ आय से अधिक संपत्ति अर्जन के लिए उचित जांच कर कार्रवाई की जाए.


एसपी ने कहा नो कमेंट्स

कोरबा जिले के पूर्व एसपी और वर्तमान में रायगढ़ जिले के एसपी का दायित्व संभाल रहे आईपीएस अभिषेक मीणा ने ईटीवी भारत को इस मामले में प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि वह इन बातों से अनभिज्ञ हैं, नो कमेंट्स के अलावा और कुछ भी नहीं कहना चाहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details