छत्तीसगढ़

chhattisgarh

नाबालिग से अनाचार करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 4, 2020, 11:46 AM IST

बेमेतरा में पुलिस ने नाबालिग का शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Accused of physically abusing a minor arrested in bemetara
नाबालिग से अनाचार करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बेमेतराः नाबालिग का शारीरिक शोषण करने के आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ तिल्दा नेवरा थाना में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद मामले को बेमेतरा थाने में भेजा गया था, जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी केशव निषाद को गिरफ्तार किया है.

नाबालिग से अनाचार करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि मामला तिल्दा नेवरा का है, जहां 27 फरवरी को नाबालिग ने एक बच्ची को जन्म दिया है. पीड़िता ने मामले की शिकायत तिल्दा नेवरा थाने में कराई थी, जिसकी डायरी बेमेतरा सिटी कोतवाली को भेजी गई थी. मामले में पुलिस ने ग्राम रांका के निवासी आरोपी केशव निषाद पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है.

मामले में एसडीओपी राजीव शर्मा ने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया हैं, जिसमें जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details