छत्तीसगढ़

chhattisgarh

यूथ कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने किया आत्महत्या का प्रयास

By

Published : Oct 5, 2022, 10:47 AM IST

यूथ कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष

कांकेर जिले के अंतागढ़ में नव निर्वाचित यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. उनका तबीयत अब ठीक है. इस घटना से स्थानीय कांग्रेस भी सकते में है.

कांकेर:कांकेर जिले के अंतागढ़ में नव निर्वाचित यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. गंभीर अवस्था में परिजनों ने उन्हें पखांजूर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के बाद अब उनकी तबीयत ठीक है.

यह भी पढ़ें:Jashpur Crime News: जशपुर से लगे झारखंड सीमा पर बकरी चोरी के बाद युवक की पीट पीटकर हत्या

जानकारी के मुताबिक, नवनिर्वाचित यूथ कांग्रेस के विधानसभा अंतागढ़ अध्यक्ष भागीरथ हालदार ने अपने घर पीव्ही 48 में जहर सेवन कर लिया. उनकी गंभीर अवस्था को देख घर के छोटे बच्चे चिल्लाने लगे. जिसके बाद आसपास के परिजन एकत्र हो गए और गंभीर अवस्था में उन्हें पखांजूर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद देर शाम तक उनकी हालत में सुधार होना शुरू हुआ और अब स्वस्थ्य है. जहर सेवन का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. भागीरथ हालदार 1 अक्टूबर को यूथ कांग्रेस विधानसभा अंतागढ़ के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए हैं और महज दो दिन बाद ही उनका इस तरह जहर सेवन करना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस घटना से स्थानीय कांग्रेसी भी सकते में हैं.

बिलासपुर में एक मामला सामने आया है, जहां बिलासपुर सरकंडा थाना क्षेत्र के चांटीडीह में रहने वाले वृद्ध ने मंगलवार सुबह अपने घर के आंगन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मामला कायम कर लिया है. मृतक कांग्रेस का पूर्व ब्लाक अध्यक्ष था. मृतक के पास मिले सुसाइड नोट में उसमें अपनी पहचान बताते हुए मुख्यमंत्री से मांग की है. उसके परिवार की सुरक्षा की जाए. मृतक के पास मिले सुसाइड नोट में किसी का नाम तो नहीं लिखा है, लेकिन परिवार वालों ने कांग्रेस के दो चर्चित नेताओं के नाम लेकर आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details