छत्तीसगढ़

chhattisgarh

women body found in Kanker: कांकेर में महिला की संदिग्ध हालत में मिली लाश, पुलिस ने मर्डर की आशंका जताई

By

Published : Feb 28, 2023, 5:56 PM IST

कांकेर के जामगांव में 40 साल की महिला की संदिग्ध हालत में लाश मिली है. महिला की लाश उसके ही घर पर मिली. पुलिस महिला के घर पहुंचकर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम की मदद से मामले की जांच कर रही है. वहीं मृत महिला के पति ने बताया कि महिला के पहने हुए जेवर उसके शरीर से गायब हैं.

women body found in Kanker
कांकेर में मिली महिला की लाश

कांकेर: मामले में कांकेर एडिशनल एसपी अविनाश ठाकुर ने बताया कि "नरहरपुर थाना अंतर्गत जामगांव के रहने वाले सुखचंद मंडावी की पत्नी कमलादेवी का शव संदिग्ध हालत में मिला है. घटना की रात उनके पति बगल गांव में शादी कार्यक्रम में गए हुए थे. जिसके बाद रात 11 बजे जब वह वापस आया. तब फांसी की हालत में उनकी पत्नि का शव मिला. मृतका के पति ने पुलिस को घटना की सूचना दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पहली नजर में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है. पुलिस इसी दिशा में काम कर रही है."

एडिशनल एसपी अविनाश ठाकुर ने आगे बताया कि" मामले की जांच के लिए डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम की मदद भी ली जा रही है. मृत महिला के पति ने बताया कि मृत महिला के जेवरात भी उसके शरीर से गायब हैं. पुलिस इस एंगल से भी आगे की जांच कर रही है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कुछ कह जा सकता है."

जिले में लगातार बढ़ रहा अपराध:गौरतलब है कि कांकेर जिले में हत्या और हत्या के प्रयास के आंकड़ों पर नजर डाले तो हत्या के 2021 में 28 प्रकरण और 2022 में 25 प्रकरण दर्ज किए गए हैं. वहीं हत्या के प्रयास के 2021 में 21 केस और 2022 में 27 मामले दर्ज किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: Forest Department Officer Suicide In Kanker: कांकेर में वन विभाग के अधिकरी ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

जनवरी में भी था अपराध का ग्राफ हाई:साल 2023 में जनवरी महीने में ही कांकेर में दो बड़ी हत्या की घटनाएं हुई थीं. जिसमें कांकेर के घोटिया में 2 सगे बेटों सहित अन्य ने अपने ही पिता को मौत के घाट उतार कर शव को पेड़ पर लटका दिया था. वहीं कांकेर जिले के ही पखांजुर क्षेत्र में शराब के नशे में बेटे ने अपने की बाप की डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दी थी.

यह भी पढ़ें: Kanker News: चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार, 40 लाख की धोखाधड़ी का आरोप

महिला की सड़ी गली लाश मिली थी:23 जनवरी को कांकेर पुलिस ने मावलीनगर ठेलकाबोड़ में महिला की हत्या के मामले में खुलासा किया था. 12 जनवरी को मावलीनगर ठेलकाबोड़ में एक अज्ञात महिला की सड़ी गली लाश बरामद हुई थी. अज्ञात महिला की पहचान ठेलकाबोड की रहने वाली नीरा साहू के रूप में हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details