छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कांकेर में शराब दुकान के लॉकर में चाबी छोड़ना पड़ा बहुत महंगा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 28, 2023, 2:21 PM IST

Theft in liquor shop कांकेर के सरकारी शराब दुकान में लापरवाही की इंतहा हो गई. लाखों रुपये कैश लॉकर में रखने के बाद उसका ताला भी नहीं लगाया.

Theft in liquor shop
कांकेर शराब दुकान चोरी

कांकेर: सरकारी शराब दुकान में बीती रात बड़ी घटना हुई. आधी रात को चोर शराब दुकान में घुसे और 11 लाख रुपये लेकर फरार हो गए. हैरानी की बात ये रही कि चोरों को रुपये चोरी करने के लिए लॉकर का ताला भी नहीं तोड़ना पड़ा.

शराब दुकान में चोरी: बीती रात अज्ञात लोग सरकारी शराब दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुस गए और लॉकर में रखी लगभग 10 लाख 59 हजार रुपए देसी और विदेशी दोनों दुकानों के काउंटर से निकालकर फरार हो गए. जिस समय ये घटना हुई उस समय शराब दुकान की रखवाली के लिए मौजूद तीनों गार्ड अपने कमरे में थे. जिससे आरोपियों ने गार्ड का कमरा बाहर से लॉक कर दिया और शराब दुकान में घुस गए. शराब दुकान में घुसने के बाद चोरों को लॉकर में चाबी लगी हुई मिली जिससे उन्हें लॉकर तोड़ना भी नहीं पड़ा. उन्होंने आसानी से लगभग 11 लाख रुपये साफ कर लिए.

पुलिस ने शुरू की जांच: मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम डॉग स्क्वाड के साथ मौके पर पहुंची. कांकेर टीआई शरद दुबे ने बताया कि घटना देर रात करीब 3 बजे की बताई जा रही है, सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध लोग दुकान के पास नजर आ रहे हैं जिसकी जांच भी पुलिस कर रही है. जांच के दौरान कई संदिग्ध बाते भी सामने आई है, जिस लॉकर में शराब बिक्री की रकम रखी गई थी उसकी चाबी लॉकर में ही फंसी हुई थी. वही रोजाना बिक्री की रकम दुकान बंद होने के बाद थाना में जमा करवानी होती है लेकिन कल ये रकम दुकान में ही छोड़ दी गई थी.

पुलिस फिलहाल सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है. एसडीओपी मोहसिन खान ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा.

भिलाई में लोन देने के नाम पर महिलाओं से बड़ी ठगी
पार्ट टाइम ऑनलाइन जॉब दिलाने का फोन आए तो कीजिए ये काम



ABOUT THE AUTHOR

...view details