छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कांकेर में महिला कर्मचारी संभाल रही हैं मतगणना की पूरी जिम्मेदारी, 196 महिला कर्मचारियों की लगी ड्यूटी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 3, 2023, 7:41 AM IST

Chhattisgarh Election 2023 Results कांकेर में महिला कर्मचारियों के हाथों में है मतगणना की पूरी जिम्मेदारी. वोटों की गिनती से लेकर जीत के ऐलान तक का संभालेंगी पूरा कमान Chhattisgarh Assembly Seat Result 2023

Chhattisgarh Assembly Seat Result 2023
महिला कर्मचारियों के हाथों में कमान

महिलाओं के हाथों में मतगणना की कमान

कांकेर:कांकेर में मतगणना की कमान इस बार चुनाव आयोग ने महिलाओं के हाथों सौंपी है. महिला कर्मचारी इस बार मतों की गिनती करेंगी. मतों की गिनती की अहम जिम्मेदारी मिलने पर महिला कर्मचारियों ने खुशी जाहिर की है. महिला कर्मचारियों का कहना है कि चुनाव आयोग ने भरोसा उनपर जताया है उसपर वो सौ फीसदी खरी उतरेंगी.

महिला कर्मचारियों के हाथों में कमान:महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए चुनाव आयोग की इस पहल का सभी लोग स्वागत कर रहे हैं. कांकेर कलेक्टर ने खुद कहा था कि इस बार कांकेर में मतों की गिनती का काम महिला कर्मचारियों को सौंपा जाएगा. मतों की गिनती से लेकर जीत के प्रत्याशी तक की घोषणा महिला कर्मचारी करेंगी. मतगणना के लिए पहुंचीं महिला कर्मचारियों में इस बात को लेकर काफी खुशी है कि उनको इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई.

196 महिला कर्मचारियों ने संभाला मोर्चा: महिलाओं को कमान सौंपे जााने से पहले कलेक्ट्रेट में चार चरणों में महिला कर्मचारी दल को ट्रेनिंग दी गई. ट्रेनिंग के दौरान महिला कर्मचारी दल को वोटों की गिनती के काम से लेकर जीतने वाले दल और प्रत्याशी के ऐलान का पूरा खाका समझाया गया. चुनाव आयोग लैंगिक समानता लाने के लिए इस बार ये अनूठी पहल की है. चुनाव आयोग के मुताबिक कांकेर के मतगणना स्थल पर 196 महिला कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है.

Chhattisgarh Election 2023 Results पाली तानाखार सीट पर सियासी जंग, गोंगपा बिगाड़ेगी किसका खेल
Mahasamund Assembly Seat Result 2023: कांग्रेस के गढ़ महासमुंद विधानसभा सीट पर जबरदस्त फाइट
सियासी पिच पर कैसे बढ़ा भूपेश बघेल का कद, जानिए कांग्रेस के कद्दावर नेता का सियासी सफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details