छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Kanker Assembly Election 2023: कांकेर के रण में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, सीएम बघेल की मौजूदगी में तीन सीटों पर उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 18, 2023, 4:36 PM IST

Kanker Assembly Election 2023: सीएम भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांकेर में बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. जिले के तीनों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है. इसके बाद सीएम बघेल ने जिले में कांग्रेस की जीत का दावा किया.

congress candidate filed nominations
कांकेर के रण में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन

कांकेर के रण में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन

कांकेर:छत्तीसगढ़ में पहले चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. कांकेर की तीन विधानसभा सीटों के कांग्रेस प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. सीएम बघेल भी तीनों उम्मीदवारों के साथ मौजूद रहे. इस दौरान सीएम बघेल के अलावा विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी कांग्रेस के इस शक्ति प्रदर्शन में शामिल हुए. सीएम ने कहा कि "पहले भी क्षेत्र की जनता ने जिले की तीनों विधानसभा सीटों से पार्टी को जीत दिलाई थी. इस बार भी जनता का आशीर्वाद मिलेगा और जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस की जीत होगी.

भारी मतों से जीत हासिल करेगी कांग्रेस: कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल के बाद सीएम बघेल ने मीडिया से बातचीत की. सीएम बघेल ने कहा कि, " लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. हमनें तीनों विधानसभा सीट के प्रत्यशियों का नामांकन दाखिल किया है. दो नए प्रत्याशी यहां हैं. दो की सीट बदली गई है. जैसे पिछले समय तीनों सीटों पर हमने जीत हासिल किया था. ठीक वैसे ही हम इस बार भी भारी मतों से जीत हासिल करेंगे."

अनूप नाग पर सीएम का बयान:अंतागढ़ विधानसभा से विधायक रहे अनूप नाग के फॉर्म लेने को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि, " फॉर्म लेना अलग बात है, उसे जमा करना दूसरी बात. और लड़ना तीसरी बात है. हमें पूरा विश्वास है अनूप नाग जी हमारे साथ हैं."

Assam CM Himanta Biswa Sarma in Kawardha: कवर्धा में भाजपा प्रत्याशी विजय शर्मा के नामांकन में असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा
Balrampur Young Voters: पहली बार मतदान को लेकर उत्साहित हैं बलरामपुर के युवा वोटर्स, चाहते हैं ऐसी सरकार !
Rebellion in CG Congress on Antagarh: अंतागढ़ सीट पर कांग्रेस में बगावत, अनूप नाग पहुंचे नामांकन लेने, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

बीजेपी पर साधा निशाना: सीएम बघेल ने अपने घोषणापत्र को लेकर बीजेपी पर तंज कसा. सीएम ने कहा कि, "हमने तो जातिगत जनगणना की बात की है. 20 क्विंटल धान खरीदी की बात कही है. आवास देने की घोषणा कर दी है. सभी बड़ी घोषणाएं हमने कर दी है. बीजेपी ने तो महज आलोचना किया है. लोगों को जेल भेजा है. इसके अलावा कुछ नहीं किया है. "

बता दें कि लगातार चुनावी मैदान में उतरे नेता हर जिले से अपना-अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं. इस बीच कांकेर में बुधवार को सीएम बघेल की मौजूदगी में जिले के तीनों विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. इसके बाद सीए बघेल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. बता दें कि मुख्यमंत्री बघेल के बयान पर अब तक बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details