छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Laxman Kewat: टीआई लक्ष्मण केवट को 6 बार मिला वीरता पदक, इनके नाम से थर थर कांपता है लाल आतंक !

By

Published : Aug 14, 2023, 10:55 PM IST

Updated : Aug 14, 2023, 11:10 PM IST

Laxman Kewat: पुलिसकर्मी लक्ष्मण केवट को 6वीं बार राष्ट्रपति पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री अवॉर्ड मिलेगा. इसकी घोषणा के बाद से ही बड़गांव थाना सहित पूरे छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में खुशी की लहर दौड़ गई. सभी लक्ष्मण केवट को बधाई दे रहे हैं. लक्ष्मण केवट का नाम सुनते ही लाल आतंक को पसीना आने लगता है. क्योंकि लक्ष्मण केवट नक्सलियों के खिलाफ एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की भूमिका में लगातार नक्सलियों को धूल चटाते आए हैं.

Laxman Kewat
लाल आतंक का काल लक्ष्मण केवट

कांकेर:कांकेर के बड़गांव थाना प्रभारी लक्ष्मण केवट को लगातार 6वीं बार राष्ट्रपति पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री अवार्ड से नवाजा जाएगा. इसकी घोषणा के बाद लगातार लोग लक्ष्मण केवट को बधाई दे रहे हैं. दरअसल, लक्ष्मण नक्सिलयों के लिए काल हैं. नक्सलियों की मांद में घुसकर लाल आतंक को पटखनी देने में छत्तीसगढ़ पुलिस इंस्पेक्टर लक्ष्मण केवट माहिर हैं. वह नक्सलियों को उनकी भाषा में ही जवाब देते हैं. यही कारण है लक्ष्मण केवट का नाम सुनकर नक्सली कांपने लगते हैं.

इन थानों में दे चुके हैं सेवा:अवार्ड की जानकारी मिलने के बाद बड़गांव थाना के साथ पूरे पुलिस विभाग में खुशी का माहौल बना हुआ है. टीआई लक्ष्मण केवट बड़गांव थाना प्रभारी के पहले थाना आवापल्ली, थाना भैरमगढ़, थाना गातापार, थाना मानपुर में बतौर थाना प्रभारी अपनी सेवा दे चुके हैं. लक्ष्मण केवट पूरे छत्तीसगढ़ पुलिस टीम में अपनी अलग पहचान बनाते हुए नक्सल ऑपरेशन में अदम्य साहस का परिचय हमेशा से ही देते रहे हैं. यही कारण है कि लोग लक्ष्मण को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से भी जानते हैं.

मेरा जीवन देश को समर्पित है. जो वचन लेकर हमने पुलिस की वर्दी पहनी है, आखिरी सांस तक उसका पालन करूंगा. -लक्ष्मण केवट, बड़गांव थाना प्रभारी

President Award winner Laxman Kewat: छत्तीसगढ़ में लाल आतंक का काल लक्ष्मण केवट, 42 नक्सलियों का किया एनकाउंटर
गर्मी के मौसम में नक्सल ऑपरेशन कठिन, घने जंगलों में पीने के पानी के लिए जूझते हैं जवान
Rewarded Woman Naxalite Surrender : एक लाख की इनामी महिला नक्सली हुंगी सोडी का सरेंडर, चार साथियों के साथ डाले हथियार

7 इनामी नक्सलियों को किया था ढेर: लक्ष्मण केवट के नेतृत्व में राजनांदगांव नक्सल ऑपरेशन के दौरान सात नक्सलियों को ढेर किया गया था. ये सभी 80 लाख से ऊपर के इनामी नक्सली थे. लक्ष्मण के आक्रामक अंदाज को देखते हुए कई बार नक्सलियों की ओर से पर्चा फेंक जन अदालत में सजा सुनाने का फरमान भी जारी किया जा चुका है.

Last Updated : Aug 14, 2023, 11:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details