छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कांकेर: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 5-5 किलो के दो IED बरामद

By

Published : Jan 13, 2020, 3:15 PM IST

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के बेठिया थाना क्षेत्र जवानों ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है. जवानों ने 5-5 किलो के दो IED बरामद किए हैं, जिसे समय रहते निष्क्रिय कर दिया गया है.

IED recovered
IED बरामद

कांकेरः जिले के अति संवेदनशील छोटे बेठिया थाना क्षेत्र में बीएसएफ के जवानों ने एक बार फिर नक्सलियों की नापाक साजिश नाकाम कर दी है. जवानों ने सर्चिंग के दौरान 5-5 किलो के दो आइईडी बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया है.

IED बरामद

बीएसएफ की टीम सर्चिंग पर रवाना हुई थी. इसी दौरान जवानों को सूचना मिली कि नक्सलियों ने दो जगहों पर आइईडी प्लांट कर रखा है, IED की सूचना मिलते ही जवानों ने इलाके में सर्च अभियान चलाया, जहां से IED बरामद किया गया. जिसे मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया है.

5 किलो का IED बरामद
IED बरामद

सुरक्षाबलों ने सर्चिंग तेज

बता दें कि पंचायत चुनाव के पहले सुरक्षाबलों ने सर्चिंग तेज कर रखी है, ताकि नक्सली किसी भी तरह के नापाक मंसूबों में कामयाब ना हो सके. नक्सलियों ने हाल ही में पर्चे फेंक पंचायत चुनाव के बहिष्कार का एलान किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details